फिल्म नहीं कर रहे हैं तो ये काम करें शाहरुख खान- गौरी खान ने दी दूसरे करियर ऑप्शन की सलाह Gauri khan says Shahrukh khan can start his career as a Designer as he not doing the movies
गौरी खान ने कहा कि शाहरुख खान डिजायनिंग सेंस अच्छा है और वो कई चीजें घर के लिए इस समय सजेस्ट कर रहे हैं।
<!–
–>
मजाकिया अंदाज में कहा
इसके अलावा गौरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि.. शाहरुख इस समय कोई फिल्म नहीं कर रहे तो वह उनसे सेकंड ऑप्शन के तौर पर डिजाइनिंग चुनने के लिए बात करेंगी।
<!–
–>
भविष्य में कर सकते हैं
गौरी बोलीं कि वह भविष्य में ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वह काफी अच्छे डिजाइनर हैं। इसके बाद ये खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग गौरी के मजाकियां अंदाज पर कमेंट कर रहे हैं।
<!–
–>
अगली फिल्म के चर्चे हैं
हालांकि शाहरुख खान इस समय राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं।
<!–
–>
आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है
इस फिल्म को लेकर काफी समय से खबरें आ रहीं हैं लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान अभी भी नहीं हुआ है। अब देखना ये है कि शाहरुख खान कब तक फिल्म का ऐलान करते हैं।