Connect with us

News

फूल और कांटे का रीमेक बनायेंगे अजय देवगन Ajay Devgn planning to remake of phool aur kaante after 20 Years

Published

on

फूल और कांटे का रीमेक बनायेंगे अजय देवगन Ajay Devgn planning to remake of phool aur kaante after 20 Years

<!–

–>

अजय देवगन ने खुद किया खुलासा

हाल ही में सूर्यवंशी के ट्रेलर लांच के दौरान अक्षय कुमार ने ये कहा था कि फूल और कांटे में उन्हें कास्ट किया जाना था। लेकिन ये फिल्म अजय देवगन के हाथ लग गई। वहीं अब अजय देवगन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये बताया है कि वह बहुत जल्द फूल और कांटे का रीमेक बनाने जा रहे हैं।

<!–

–>

अजय देवगन ने कहा मैंने सोच कर रखा है

अजय देवगन ने कहा मैंने सोच कर रखा है

अजय देवगन ने आगे कहा कि मैं फूल और कांटे को प्रोड्यूस करना चाहूंगा। इसे किस तरह से पेश किया जाएगा वो मैंने सोच कर रखा है। मैं इसे नए चेहरे के साथ बनाऊंगा। इसे अलग तरीके से पेश किया जाएगा लेकिन कहानी का इमोशन वैसा ही होगा।

<!–

–>

डेब्यू फिल्म के साथ फैंस को तोहफा

डेब्यू फिल्म के साथ फैंस को तोहफा

आपको बता दें कि फूल और कांटे 22 नवंबर 1991 में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन कुकु कोहली ने किया था। अजय के अपोजिट मधु दिखाई दी थी। अमरीश पुरी ने गैंगस्टर पिता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के गाने भी हिट हुए थे। इसी फिल्म से अजय देवगन ने अपना डेब्यू किया था।

<!–

–>

बेस्ट फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया

बेस्ट फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया

अजय देवगन ने फूल और कांटे से डेब्यू कर के बेस्ट फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया था। इसी के साथ अजय ने बतौर एक्शन सुपरस्टार अपनी धमाकेदार शुरुआत की।

<!–

–>

पुराने दिनों की तस्वीरें

पुराने दिनों की तस्वीरें

चलिए जाते हुए एक बार वो पुरानी तस्वीरें देखते हैं जो कि अजय देवगन के पुराने दिनों की है। जिसे देखकर आप को उन दिनों की याद जरूर आएगी।

<!–

–>

दोस्ती वाली फीलिंग

दोस्ती वाली फीलिंग

अब इस तस्वीर से तो आपको दोस्ती वाली फीलिंग आ गई होगी..


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: