Connect with us

News

‘बच्चन पांडे’ 1st Day 1st Show: अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों ने कहा पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर

Published

on

'बच्चन पांडे' 1st Day 1st Show: अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों ने कहा पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर

<!–

–>

पैसा
वसूल
एंटरटेनर

दर्शकों
की
मानें
तो
फिल्म
पूरी
तरह
से
पैसा
वसूल
एंटरटेनर
है।
कहानी
एक्शन
और
कॉमेडी
से
भरपूर
है
और
कहीं
भी
बोर
नहीं
करती
है।
लोग
फिल्म
को
ब्लॉकबस्टर
बता
रहे
हैं।

<!–

–>

अक्षय कुमार की एंट्री

अक्षय
कुमार
की
एंट्री

वहीं,
फिल्म
देखने
के
बाद
दर्शक
अक्षय
कुमार
की
धमाकेदार
एंट्री
की
भी
चर्चा
कर
रहे
हैं।
फिल्म
का
फर्स्ट
हॉफ
अच्छा
है,
लेकिन
सेकेंड
हॉफ
ज्यादा
तगड़ा
है।

<!–

–>

स्टारकास्ट की तारीफ

स्टारकास्ट
की
तारीफ

वहीं,
एक
दर्शक
ने
फिल्म
के
स्टारकास्ट
की
तारीफ
की
है।
लेकिन
एडिटिंग,
फरहाद
सामजी
के
निर्देशन
और
गानों
को
बेकार
बताया
है।
इनका
मानना
है
कि
फिल्म
और
बेहतर
बन
सकती
थी।

<!–

–>

कॉमेडी सीन्स की तारीफ

कॉमेडी
सीन्स
की
तारीफ

अन्य
दर्शक
को
फिल्म
की
कॉमेडी
बहुत
पसंद
आई
है।
साथ
ही
कृति
सैनन
और
अरशद
वारसी
के
अभिनय
की
तारीफ
भी
कर
रहे
हैं।
फिल्म
के
कॉमेडी
डायलॉग्स
को
पसंद
किया
जा
रहा
है।

<!–

–>

फर्स्ट डे फर्स्ट शो

फर्स्ट
डे
फर्स्ट
शो

अक्षय
कुमार
के
फैंस
फिल्म
के
फर्स्ट
डे
फर्स्ट
शो
को
लेकर
बेहद
उत्साहित
दिखे
हैं।
जिन्होंने
सिनेमाहॉल
के
बाहर
फिल्म
के
रिलीज
का
सेलिब्रेशन
भी
किया।

<!–

–>

अक्षय कुमार के फैंस खुश

अक्षय
कुमार
के
फैंस
खुश

ट्विटर
पर
आए
रिएक्शंस
को
देंखे
तो
अक्षय
कुमार
के
फैंस
फिल्म
को
काफी
पसंद
कर
रहे
हैं
और
इसे
ब्लॉकबस्टर
मान
रहे
हैं।
फिल्म
में
एक्शन,
कॉमेडी
के
साथ
साथ
इमोशनल
टच
भी
है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: