News
बागी स्टारकिड्स: अभिमन्यू दसानी के एक्टिंग करियर के खिलाफ थे पिता, करिश्मा, सारा, आमिर तक इन स्टारकिड्स ने भी घरवालों के खिलाफ जाकर बनाई इंडस्ट्री में जगह

- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Abhimanyu Dassani’s Father Was Against His Acting Career, Even Karisma, Sara, Aamir These Star Kids Made A Place In The Industry By Going Against The Family Members
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
मीनाक्षी सुंदरेश्वर के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले एक्टर अभिमन्यू दसानी एकट्रेस भाग्यश्री और हिमालय दसानी के बेटे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिमन्यू ने बताया है कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग में अपना करियर बनाएं। अभिमन्यू को बॉलीवुड में आने से रोकने के लिए हिमालय ने कई पैतरे आजमाए थे, लेकिन उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर इंडस्ट्री में आने के फैसला किया था।

अभिमन्यू से पहले भी कई स्टारकिड्स ऐसे हैं जिनके पेरेंट्स उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे, हालांकि वो स्टारकिड आज इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी हैं जिन्होंने परिवार की बात मानते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है।
जान्हवी कपूर
धड़क फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं जान्हवी कपूर की मां श्रीदेवी उनके बॉलीवुड में आने से खुश नहीं थीं। श्रीदेवी चाहती थीं कि जान्हवी एक डॉक्टर बनें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब जान्हवी ने मां के खिलाफ जाकर एक्टिंग करनी चाही तब श्रीदेवी ने उनका खूब सपोर्ट किया और उन्हें एक्टिंग ट्रेनिंग भी। लेकिन अफसोस की जान्हवी के डेब्यू से चंद महीने पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया।

आमिर खान
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी अगर अपने पिता की सलाह मान लेते तो शायद फिल्मों में नहीं आते। आमिर के पिता ताहिर हुसैन, चाचा नासिर हुसैन और मां तीनों इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी। आमिर के पिता जानते थे कि इंडस्ट्री में काम की बहुत मारा-मारी है और यहां कुछ भी निश्चित नहीं रहता, इसलिए वो चाहते थे कि आमिर इंडस्ट्री में आने की बजाय डॉक्टर या इंजीनियर बनें। लेकिन आमिर ने परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में काम किया और अलग मुकाम हासिल किया। इस बात का खुलासा एक्टर ने 18वें जियो मामी फेस्टिवल के दौरान आमिर ने किया था।

सारा अली खान
सारा अली खान के पिता सैफ अली खान को उनका इंडस्ट्री में आना पसंद नहीं था। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि वो चाहते थे कि सारा न्यूयॉर्क में ही आराम से काम करें, क्योंकि इंडस्ट्री का काम हमेशा नहीं रहता। सारा ने वजन घटाकर केदारनाथ फिल्म से डेब्यू कर कामयाबी हासिल की थी। एक्ट्रेस कूली नं 1, लव आज कल, सिंबा, अतरंगी रे फिल्मों में आ चुकी हैं।

करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कहे जाने वाले कपूर खानदान की लड़कियों को एक समय में एक्टिंग करने की मनाही थी। इसी तरह रणधीर भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी करिश्मा कपूर इंडस्ट्री में कदम रखे, हालांकि करिश्मा ने न केवल इंडस्ट्री में कदम रखा बल्कि यहां बेहतरीन कामयाबी भी हासिल की। एक्ट्रेस ने साल 1991 की फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके लिए वो और उनकी मां बबीता परिवार के खिलाफ गई थीं।

इन स्टारकिड्स ने मानी पेरेंट्स की सलाह
त्रिशाला दत्त
संजय दत्त अपनी बेटी त्रिशाला को इंडस्ट्री से दूर रखना पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया, “मैंने अपनी बेटी की पढ़ाई में बहुत कुछ इन्वेस्ट किया है, वो फोरेंसिक साइंस में स्पेशलाइज्ड है। इसलिए मैं चाहता हूं कि वो एक्टिंग में हाथ ना आजमाए। और अगर वो ऐसा करना चाहती है तो उसे पहले हिंदी सीखनी होगी क्योंकि यहां अमेरिकन इंग्लिश नहीं चलती।” बता दें कि त्रिशाला पहले एक्टिंग में दिलचस्पी रखती थीं, हालांकि अब वो विदेश में रहते हुए लाइमलाइट से दूर हैं।

नव्या नवेली
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, हालांकि उनकी मां श्वेता नंदा उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ हैं। एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने बताया कि अगर उनकी बेटी एक्टिंग में करियर बनाना चाहेगी तो उन्हें काफी बुरा लगेगा। यहां बहुत संघर्ष है, खासकर महिलाओं के लिए। मां की सलाह के बाद फिलहाल नव्या अपने नए बिजनेस में ध्यान दे रही हैं।

मसाबा गुप्ता
सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं। नीना ने मसाबा से ये तक कहा था कि अगर उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी है तो वो विदेश जाकर अपना लक आजमा सकती हैं, लेकिन भारत में नहीं। मसाबा ने उनकी सलाह तो मानी लेकिन इंडस्ट्री में बतौर फैशन डिजाइनर बेहतरीन पहचान हासिल की। मसाबा ने एक्टिंग में करियर तो नहीं बनाया लेकिन वो नेटफ्लिक्स की फिल्म मसाबा-मसाबा में नजर आई हैं।

Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं