[ad_1]
–>
डेब्यू फिल्म से धमाकेदार कमाई
टाइगर की डेब्यू फिल्म रही है हीरोपंती। जिसके सुपरहिट होने के बाद इसका पार्ट 2 अगले साल रिलीज होने वाला है।हीरोपंती केवल 25 करोड़ में बनी थी। इसकी कुल कमाई 72 करोड़ की रही है।
–>

बागी- 127 करोड़
इसके बाद साल 2016 में टाइगर की बागी रिलीज हुई। इस फिल्म का कुल बजट 37 करोड़ के करीब का रहा है। फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करते हुए 127 करोड़ कमाए।
–>

बागी 2-240 करोड़
वहीं साल 2018 में रिलीज हुई बागी 2 की बात करें तो इसने कमाई के सारे रिकॅार्ड तोड़ दिए थे। बागी 2 ने विश्वस्तर पर 240 करोड़ और भारतीय कमाई के लिहाज से 150 करोड़ के करीब की कमाई की।
–>

स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 – 70 करोड़
साल 2019 में टाइगर एक्शन के साथ रोमांस का एक्शन लेकर आएं। उनकी स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 ने कुल 70 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया। हालांकि फिल्म उतनी सफल नहीं हो पाई।
–>

वॅार-475 करोड़
साल 2019 में रिलीज हुई टाइगर और ऋतिक रोशन की वॅार की बात ही कुछ और है। विश्व स्तर पर इस फिल्म ने 475 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ साल की टॅाप कमाऊ फिल्म में खुद को शामिल किया।
–>

बागी 3 से टूटेगा रिकॅार्ड
फिलहाल होली से पहले टाइगर की बागी 3 रिलीज हो रही है। इस फिल्म से भी कमाई की तगड़ी उम्मीद की जा रही है। इस बार तीन गुना एक्शन है। साथ ही टाइगर की लोकप्रियता बच्चों के बीच काफी अधिक है। ऐसे में ये फिल्म वीकेंड पर फैमिली फिल्म बन सकती है।
[ad_2]
Source link