Connect with us

News

बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं टाइगर श्रॉफ- 2022, 2023 के ईद, क्रिसमस को किया लॉक

Published

on

बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं टाइगर श्रॉफ- 2022, 2023 के ईद, क्रिसमस को किया लॉक

<!–

–>

हीरोपंती
2

ईद
रिलीज

हीरोपंती
2
पहले
6
मई
2022
के
लिए
शेड्यूल
की
गई
थी,
लेकिन
अब
ईद
2022
पर
यानि
की
29
अप्रैल
को
रिलीज
होने
वाली
है।
यह
टाइगर
श्रॉफ
की
पहली
ईद
रिलीज
होगी।
टाइगर
की
एक्शन
फिल्मों
का
क्रेज
देखकर
माना
जा
सकता
है
कि
ये
एक
धमाकेदार
पारी
हो
सकती
है।

<!–

–>

अजय देवगन के साथ टक्कर

अजय
देवगन
के
साथ
टक्कर

खैर,
ईद
पर
टाइगर
अकेले
नहीं

रहे,
बल्कि
इसी
दिन
रिलीज
हो
रही
है
अजय
देवगन-
अमिताभ
बच्चन-
रकुल
प्रीत
स्टारर
फिल्म
“रनवे
34″।
कोई
शक
नहीं
कि
इन
दो
बड़ी
फिल्मों
के
साथ
बॉक्स
ऑफिस
पर
जबरदस्त
टक्कर
देखने
को
मिलेगा।

<!–

–>

गणपत

गणपत

वहीं,
टाइगर
की
फिल्म
गणपत

रही
है
2022
क्रिसमस
पर..
आपके
नजदीकी
सिनेमाघरों
में।इस
एक्शन-
थ्रिलर
फिल्म
में
टाइगर
और
कृति
सैनन
की
जोड़ी
दिखेगी।
फिल्म
का
निर्देशन
विकास
बहल
कर
रहे
हैं।

<!–

–>

क्रिसमस बॉक्स ऑफिस

क्रिसमस
बॉक्स
ऑफिस

क्रिसमस
पर
रिलीज
फिल्मों
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
अक्सर
तहलका
मचाया
है।
आमिर
खान
की
दंगल,
गजिनी,
3
इडियट्स,
पीके
हो
या..
सलमान
खान
की
टाइगर
जिंदा
है..
ये
सभी
फिल्में
ब्लॉकबस्टर
रही
थीं।

<!–

–>

बड़े मियां छोटे मियां

बड़े
मियां
छोटे
मियां

वहीं,
अब
अक्षय
कुमार
और
टाइगर
श्रॉफ
स्टारर
सबसे
बड़ी
एक्शन
एंटरटेनर
‘बड़े
मियां
छोटे
मियां’
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
अली
अब्बास
जफर
के
निर्देशन
में
बनने
वाली
ये
फिल्म
साल
2023
के
क्रिसमस
पर
रिलीज
होने
वाली
है।
फिल्म
को
प्रोड्यूस
कर
रहे
हैं
वाशु
भगनानी।

<!–

–>

एक्शन से भरपूर

एक्शन
से
भरपूर

अक्षय
और
टाइगर
दोनों
ही
अपने
शानदार
एक्शन
अंदाज
के
लिए
फैंस
के
बीच
चर्चित
हैं।
लिहाजा,
कोई
शक
नहीं
कि
ये
फिल्म
एक्शन
और
एंटरटेनमेंट
का
बड़ा
धमाका
होने
वाली
है।
अपने
टीजर
रिलीज
के
साथ
ही
फिल्म
ने
सुर्खियां
बटोरनी
शुरु
कर
दी
है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: