News
मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन-नोरा के अलावा सारा, जाह्मवी और भूमि भी थीं ठग सुकेश चंद्रशेखर के निशाने पर, दिया था महंगे गिफ्ट का ऑफर

34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाल ही में कुछ नए खुलासे हुए हैं। जिसमें पता चला है कि जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के बाद ठग सुकेश के निशाने पर बॉलीवुड की तीन और एक्ट्रेसेस थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की जांच में पाता चला है कि सुकेश के टारगेट पर सारा अली खान, जाह्मवी कपूर और भूमि पेडनेकर भी थीं।
सुकेश ने किए खुलासे
ED की जांच में सुकेश ने सारा, जाह्नवी और भूमि का नाम लिया है। सुकेश ने यह भी बताया कि उन्होंने 2021 मई को सारा अली खान को वॉट्सऐप मैसेज किया था और अपना नाम सूरज रेड्डी बताया था। इन मैसेजेस में सुकेश ने सारा से कहा था कि वो उन्हें एक गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं। साथ ही सुकेश ने यह भी कहा था कि उनकी सीईओ मिसेस ईरानी ने उन्हें कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सकीं। बता दें मिसेस ईरानी, सुकेश चंद्रशेखर की एसोसिएट हैं जो एक्ट्रेसेस को सुकेश संग बातचीत करने के लिए मनाती थीं।
सुकेश ने किया था जाह्नवी कपूर को टारगेट
सुकेश ने फिर अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जाह्नवी कपूर को टारगेट किया। लीना ने सलून की ओनर बनकर जाह्नवी से पहली बार मुलाकात की और 19 जुलाई, 2021 को बेंगलुरु में अपने सलून की ओपनिंग के लिए एक्ट्रेस को इनवाइट भी किया। बिना जाने समझे जाह्नवी ने सलून को इनऑग्रेट करने के लिए हां कह दिया और 18.94 लाख रुपए फीस के तौर पर अपने अकाउंट में ले लिया। बाद में जाह्नवी ने ED को अपने बैक अकाउंट डिटेल्स दिखाए।
सुकेश ने भूमि को भी फसाया अपने जाल में
भूमि पेडनेकर भी ऐसे ही सुकेश के जाल में फंस गईं। पिंकी ईरानी ने भूमि को जनवरी 2021 में अप्रोच किया। पिंकी ने अपना परिचय भूमि को न्यूड एक्स्प्रेस पोस्ट की बतौर एचआर दिया। पिंकी ने भूमि से कहा कि उनकी कंपनी के ग्रुप चेयरमैन सुकेश चंद्रशेखर उनके बहुत बड़े फैन हैं। वो उनसे एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात करना चाहते हैं। साथ ही पिंकी ने यह भी कहा कि सुकेश उन्हें एक गाड़ी भी गिफ्ट करना चाहते हैं।
कुछ दिन बाद सुकेश ने भूमि से कॉन्टैक्ट किया और खुद को शेखर बताया और कहा कि वो उन्हें एक प्रोजेक्ट और एक गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं। भूमि ने ED से पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें सुकेश उर्फ शेखर से कोई गिफ्ट नहीं मिला है।
200 करोड़ की वसूली का है यह मामला
यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज FIR पर आधारित है।
ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंगले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था। ED ने कुछ समय पहले इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज किया था।”
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं