Connect with us

News

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन-नोरा के अलावा सारा, जाह्मवी और भूमि भी थीं ठग सुकेश चंद्रशेखर के निशाने पर, दिया था महंगे गिफ्ट का ऑफर

Published

on

Quiz banner

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाल ही में कुछ नए खुलासे हुए हैं। जिसमें पता चला है कि जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के बाद ठग सुकेश के निशाने पर बॉलीवुड की तीन और एक्ट्रेसेस थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की जांच में पाता चला है कि सुकेश के टारगेट पर सारा अली खान, जाह्मवी कपूर और भूमि पेडनेकर भी थीं।

सुकेश ने किए खुलासे

ED की जांच में सुकेश ने सारा, जाह्नवी और भूमि का नाम लिया है। सुकेश ने यह भी बताया कि उन्होंने 2021 मई को सारा अली खान को वॉट्सऐप मैसेज किया था और अपना नाम सूरज रेड्डी बताया था। इन मैसेजेस में सुकेश ने सारा से कहा था कि वो उन्हें एक गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं। साथ ही सुकेश ने यह भी कहा था कि उनकी सीईओ मिसेस ईरानी ने उन्हें कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सकीं। बता दें मिसेस ईरानी, सुकेश चंद्रशेखर की एसोसिएट हैं जो एक्ट्रेसेस को सुकेश संग बातचीत करने के लिए मनाती थीं।

सुकेश ने किया था जाह्नवी कपूर को टारगेट

सुकेश ने फिर अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जाह्नवी कपूर को टारगेट किया। लीना ने सलून की ओनर बनकर जाह्नवी से पहली बार मुलाकात की और 19 जुलाई, 2021 को बेंगलुरु में अपने सलून की ओपनिंग के लिए एक्ट्रेस को इनवाइट भी किया। बिना जाने समझे जाह्नवी ने सलून को इनऑग्रेट करने के लिए हां कह दिया और 18.94 लाख रुपए फीस के तौर पर अपने अकाउंट में ले लिया। बाद में जाह्नवी ने ED को अपने बैक अकाउंट डिटेल्स दिखाए।

सुकेश ने भूमि को भी फसाया अपने जाल में

भूमि पेडनेकर भी ऐसे ही सुकेश के जाल में फंस गईं। पिंकी ईरानी ने भूमि को जनवरी 2021 में अप्रोच किया। पिंकी ने अपना परिचय भूमि को न्यूड एक्स्प्रेस पोस्ट की बतौर एचआर दिया। पिंकी ने भूमि से कहा कि उनकी कंपनी के ग्रुप चेयरमैन सुकेश चंद्रशेखर उनके बहुत बड़े फैन हैं। वो उनसे एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात करना चाहते हैं। साथ ही पिंकी ने यह भी कहा कि सुकेश उन्हें एक गाड़ी भी गिफ्ट करना चाहते हैं।

कुछ दिन बाद सुकेश ने भूमि से कॉन्टैक्ट किया और खुद को शेखर बताया और कहा कि वो उन्हें एक प्रोजेक्ट और एक गाड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं। भूमि ने ED से पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें सुकेश उर्फ शेखर से कोई गिफ्ट नहीं मिला है।

200 करोड़ की ‌वसूली का है यह मामला

यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज FIR पर आधारित है।

ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंगले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था। ED ने कुछ समय पहले इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज किया था।”

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: