Connect with us

News

मन की बात: पीएम मोदी ने की तंजानिया के किली और नीमा की तारीफ, आइए जानते हैं इन भाई-बहन की जोड़ी के बारे में

Published

on

Quiz banner

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ में तंजानिया के टिक-टॉक स्टार किलि और नीमा की तारीफ की है। दरअसल दोनों भाई-बहन ने इंडियन सॉन्ग्स की लिप सिंक करके दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम के संबोधंन के बाद से हर कोई जानना चाह रहा है कि यह दोनों कौन हैं और ऐसा क्या करते हैं कि पीएम ने इनकी तारीफ की। तो बता दें यह दोनों सोशल मीडिया पर हिंदी सॉन्ग्स पर वीडियोज बनाते हैं।

पीएम ने की किलि और नीमा की तारीफ

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधंन में कहा, “भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको ‘मन की बात’ में दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है, आपने भी, उनके बारे में जरूर सुना होगा। किलि पॉल और नीमा के अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी फेमस हैं।”

किलि को 2.6 मिलियन लोग करते हैं फॉलो

किलि और नीमा की बात करें तो यह दोनों भाई-बहन हैं, जो अपने लिप सिंक वीडियो से नेटिजन्स के बीच काफी फेमस हो गए हैं। दोनों अपने अकाउंट पर हिंदी गानों पर लिप सिंक के वीडियोज और डांस वीडियोज ही शेयर करते हैं। किलि की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उन्हें एक डांसर और कंटेंट क्रिएटर बताती है। किलि पॉल के इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन्स से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं उनकी बहन नीमा पॉल को 259 हजार लोग फॉलो करते हैं।

‘शेरशाह’ फिल्म के सॉन्ग से अचानक भारत में फेमस हुए किली पॉल

फिल्म ‘शेरशाह’ के सॉन्ग ‘रातां लंबिया’ के बोल गुन गुनाते हुए पॉल का एक वीडियो पिछले साल वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो अपनी बहन नीना पॉल के साथ नजर आए थे। उसके बाद से ही भाई-बहन की जोड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन गई। बता दें हाल ही में किलि को तंजानिया में स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से सम्मानित किया गया था। हाई कमीशन ऑफ इंडिया के डिप्लोमैट ने फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: