Connect with us

News

मैं कियारा आडवाणी जैसी नहीं दिखती हूं: राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा बोलीं- फिल्म में मुझे पापा कास्ट नहीं करना चाहते थे, बहुत मनाने के बाद राजी हुए

Published

on

Quiz banner

6 मिनट पहलेलेखक: अरुणिमा शुक्ला

राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का मिल-जुला रिस्पांस रहा। इस फिल्म से राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी ने एक्टिंग डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने सुषमा का रोल निभाया है।

दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में तनीषा ने बताया है कि फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से वो बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं। वहीं पापा राजकुमार संतोषी उन्हें इस फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे। बहुत मनाने के बाद उन्होंने तनीषा को फिल्म में कास्ट किया।

वहीं कियारा आडवाणी जैसे दिखने पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो कियारा के जैसे दिखती हैं। कियारा से किए जाने कंपैरिजन को वो पाॅजिटिव तरीके से ही लेती हैं। साथ ही उन्हें कियारा से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। तनीषा अपने रियल लाइफ में गांधी जी और गोडसे, दोनों की विचार धारा को फाॅलो करती हैं।

पढ़िए दैनिक भास्कर से तनीषा संतोषी की खास बातचीत-

सवाल- बचपन से ही फिल्मों में आना चाहती थीं?
जवाब-
मुझे बचपन से ही फिल्मों की दुनिया में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी। वजह ये थी कि पापा फिल्म डायरेक्टर हैं। जिस माहौल में हम बचपन से रहते हैं, उसी के तरफ हम खिंचे चले जाते हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से मेरा भी रुझान फिल्मों की तरफ ही रहा।

मेरा सपना फिल्म डायरेक्टर बनने का ही था। एक्टिंग का भी शौक था लेकिन मैं बहुत ही ज्यादा शर्मिली हूं। इसी वजह से मैं कभी भी अपने पेरेंट्स को बता ही नहीं पाई कि मुझे एक्टर भी बनना है। मैंने अभी 3 साल पहले उन्हें बताया है कि मुझे एक्टर बनना है। मैंने लंदन में डायरेक्शन और स्क्रीन राइटिंग का कोर्स किया था, लेकिन कभी भी मैंने एक्टिंग का कोई भी कोर्स नहीं किया है।

सवाल- पापा राजकुमार संतोषी की फिल्म से ही डेब्यू क्यों किया?
जवाब-
नहीं ऐसा कुछ नहीं कि मुझे पापा की ही फिल्म से डेब्यू करना था। मुझे एक अच्छी फिल्म से डेब्यू करना था, जिसमें मेरा एक अहम रोल हो। जब मैंने फिल्म गांधी गोडसे का नैरेशन सुना मुझे लगा कि ये मेरे लिए एक सही फिल्म होगी।

इसके बाद ही मैंने पापा से गुजारिश कि वो मेरा ऑडिशन लें क्योंकि मुझे सुषमा का रोल प्ले करना है। पहले तो पापा ने मना ही कर दिया था। उन्होंने कहा- मैं तुम्हें बिल्कुल लॉन्च नहीं करुंगा। इसके बाद मुझे पापा को बहुत मनाना पड़ा। हालांकि वो बाद में मान गए।

ये फोटो तनीषा के बचपन की है, जिसमें वो अपने पापा राजकुमार संतोषी के साथ नजर आ रही हैं।

सवाल- राजकुमार संतोषी फिल्म में आपको क्यों लॉन्च नहीं करना चाहते थे?
जवाब-
पता नहीं क्यों पापा मुझे फिल्म में लॉन्च नहीं करना चाहते थे। शुरुआत में तो वो इसके बिल्कुल खिलाफ थे। पापा जानते थे कि ये बहुत ही अलग टाइप की फिल्म है। वो इस फिल्म के फैक्ट्स की नाजुकता को समझते थे। लेकिन बाद में वो मनाने से मान गए थे।

सवाल- क्या आप ऑडिशन देने के बाद फिल्म के लिए सिलेक्ट हुईं?
जवाब- मेरे पापा ऑडिशन में भरोसा नहीं करते हैं, वो ऑडिशन नहीं लेते हैं। मैं खुद के वीडियोज बनाती थी और उन्हें दिखाती थी। उन्हें वीडियोज दिखाकर ये भरोसा दिलाती थी कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं। पापा ने आज तक किसी भी एक्टर का ऑडिशन नहीं लिया है। उन्हें खुद पर इतना भरोसा है कि वो सामने वाले से एक्टिंग करवा सकते हैं।

सवाल- शूटिंग के दौरान का कोई मजेदार किस्सा?
जवाब- इस फिल्म के शूटिंग सेट पर मुझे सीखने को बहुत मिला। पापा से साथ सीखने के अलावा दूसरे एक्टर्स जैसे कि दीपक अतांनी सर और चिन्मय सर से भी बहुत कुछ सीखने को मिला। अपने हिस्से की शूटिंग होने जाने के बाद भी मैं सेट पर बैठी रहती थी। मैं दीपक अंतानी सर और चिन्मय सर को देखती थी क्योंकि वो लोग हर टेक में कुछ नया करते थे। शूटिंग के दौरान मुझे पापा से बहुत डांट भी मिली। वो शायद डांटते थे कि मैं जो कर रही हूं, उससे भी ज्यादा बेहतर करूं। ये सब फिल्म के हित के लिए था।

सवाल- पापा राजकुमार संतोषी के साथ आपके टर्म कैसे हैं?
जवाब-
पापा मुझे बहुत बिगाड़ते हैं लेकिन वो सख्त भी हैं। हम दोनों एक जैसे ही है क्योंकि हम दोनों ही बहुत इमोशनल हैं। जब इस फिल्म के लिए मैंने ऑन पेपर साइन किया था, तो हम दोनों ही रो पड़े थे। वहीं वो काफी चीजों को लेकर सख्त भी हैं।

सवाल- कियारा आडवाणी से किए जाने कंपेरिजन को आप कैसे लेती हैं?
जवाब-
सबसे पहले तो मैं कियारा जैसी नहीं दिखती हूं। मेरे करियर की शुरुआत अभी हुई है, तो मैं सभी चीजों को पॉजिटिव तरीके से ही लेती हूं। कुछ भी मैं निगेटिव तरीके से बिल्कुल नहीं लूंगी। कियारा बहुत खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस हैं। वो एक प्रेरणा भी हैं क्योंकि उनकी पहली फिल्म हिट नहीं रही लेकिन उसके बावजूद वो फिल्म इंडस्ट्री में डटी रहीं। उन्होंने खुद पर काम किया और आज इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है। उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं कंपैरिजन वाली बातें भी मैं निगेटिव तरीके से नहीं लेती हूं। इस फिल्म को देखने के बाद लोग समझ जाएंगे कि मैं कियारा जैसी बिल्कुल नहीं दिखती।

मुझे कियारा आडवाणी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है- तनीषा संतोषी

मुझे कियारा आडवाणी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है- तनीषा संतोषी

सवाल- क्या फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध के बाद अन्य फिल्मों के लिए ऑफर आ रहे हैं?
जवाब-
हां मेरे पास और भी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। मैं जल्दी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर बात करुंगी। आने वाली फिल्मों में मेरा रोल बिल्कुल अगल होगा और सुषमा के रोल जैसा बिल्कुल नहीं होगा। इस फिल्म में मेरा स्क्रीन टाइम काफी कम था लेकिन आने वाली फिल्मों में मेरा स्क्रीन टाइम ज्यादा रहेगा।

मेरा पापा मुझे अपने फिल्म में कास्ट करना चाहेंगे तो मैं उनकी फिल्म में भी काम करुंगी। हालांकि मेरी अगली फिल्म पापा के साथ तो बिल्कुल नहीं है।

सवाल- किस जाॅनर की फिल्म आप करना चाहती हैं?
जवाब-
मैं आने वाली फिल्मों में कुछ अलग चाहूंगी। रोमांटिक, कॉमेडी जैसे जाॅनर की फिल्में करना चाहूंगी।

सवाल- फिल्म गांधी गोडसे के लिए आपने क्या तैयारियां की थीं?
जवाब-
फिल्म में मैंने सुषमा का रोल प्ले किया है, जो 1948 की लड़की है। इसी वजह से मैंने उस दौर की औरतों के बारे में रिसर्च किया। वो लोग किस तरह से रहते थे, बोलते थे और प्यार का इजहार किस तरह से करते थे, इन सभी चीजों के बारे में मैंने रिसर्च किया।

साथ ही गांधी जी के बारे में भी मैंने बहुत कुछ पढ़ा। मेरा काम आसान इसलिए भी हो गया था कि गांधी का रोल निभाने वाले दीपक अंतानी सच में गांधी जी लग रहे थे। सेट पर ऐसा लगता था कि मेरे सामने रियल में गांधी जी ही हैं, इसलिए मैं खुद का रोल बेहतर तरीके से कर पा रही थी।

फिल्म में मेरा एक भजन है, वैष्णव जन तो तेने कहिए। इस भजन की तैयारी में मैंने बहुत सारे नूतन जी के गाने सुने थे, ताकि मैं गाने को बेहतर तरीके से पेश कर सकूं।

फिल्म गांधी गोडसे के लिए मैंने गांधी जी के बारे में भी पढ़ा- तनीषा

फिल्म गांधी गोडसे के लिए मैंने गांधी जी के बारे में भी पढ़ा- तनीषा

सवाल- गांधी या गोडसे, किसकी विचारधारा को आप फॉलो करती हैं?
जवाब-
मेरी समझ से मैं दोनों को फॉलो करती हूं। पूरी तरह से गोडसे गलत नहीं थे। हर इंसान में कुछ अच्छाइयां और कुछ बुराइयां होती हैं। हम फैसला करने वाले कोई नहीं होते हैं।

सवाल- जान्हवी कपूर और आप कितने साल से दोस्त हैं?
जवाब-
मेरा मां और श्रीदेवी आंटी काफी लंबे टाइम से दोस्त थीं। जान्हवी मेरे मुझसे बड़ी हैं और जब से पैदा हुई हूं तब से हम दोनों दोस्त हैं। दोस्त से ज्यादा हम बहन हैं। हम एक दूसरे का मजाक बहुत उड़ाते हैं। साथ में मस्ती बहुत करते हैं और कई बार साथ में हॉलिडे पर भी गए हैं।

जान्हवी कपूर और तनीषा का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा बहन का है।

जान्हवी कपूर और तनीषा का रिश्ता दोस्ती से ज्यादा बहन का है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: