Connect with us

News

मैं सुमी हूं: राजकुमार राव की साली पर्णलेखा ने भूमि पेडनेकर को बधाई दो के लेस्बियन किरदार के लिए कहा थैंक यू

Published

on

मैं सुमी हूं: राजकुमार राव की साली पर्णलेखा ने भूमि पेडनेकर को बधाई दो के लेस्बियन किरदार के लिए कहा थैंक यू

<!–

–>

मेरे
समुदाय
की
फिल्म

पर्णलेखा
ने
फिल्म
के
बारे
में
बात
करते
हुए
लिखा

बधाई
दो
बेहद
निजी
क्रांति
है
जो
कि
भारत
में
LGBTQ
समुदाय
की
फिल्मों
के
बदलाव
के
लिए
एक
अलग
ही
दिशा
तय
करेगी।
आखिरकार
मेरे
समुदाय
के
पास
एक
ऐसी
फिल्म
है
जहां
पर
दो
लड़कियों
को
प्यार
करने
के
लिए
उत्पीड़ित
ना
किया
जाए
और
उन्हें
गलत
नज़र
से
ना
देखा
जाए।
और
जब
दो
लड़के
प्यार
करें
तो
उन्हें
मीठा
या
छक्का
ना
बुलाया
जाए।
बस
एक
बेहद
सरल
सी
बात
है,
ये
आपकी
सोच
और
नज़रिए
बदलने
की
कोशिश
है
जो
कि
LGBTQ
फिल्में
कर
रही
हैं।

<!–

–>

लैवेंडर शादियों की ज़रूरत और मायने

लैवेंडर
शादियों
की
ज़रूरत
और
मायने

मैंने
इस
फिल्म
में
जिस
बात
को
सबसे
ज़्यादा
इंजॉय
किया
वो
ये
थी
कि
आप
अपनी
पार्टनर
के
साथ
हैं
लेकिन
आपको
कोई
मर्द
घूर
नहीं
रहा
है।
और
इसलिए
ये
फिल्म
बेहद
संवेदनशील
बन
जाती
है।
लैवेंडर
शादियों
के
भावनात्मक,
शारीरिक
और
मानसिक
नतीजे
बेहद
गंभीर,
ईमानदार,
सम्मानजनक
और
असरदार
होते
हैं।
इस
संघर्ष
में
थोड़ी
सी
हंसी
फूंक
दीजिए
और
आपको
बधाई
दो
जैसी
शानदार
हल्की
फुल्की
नाटकीय
फिल्म
मिल
जाएगी।
इस
फिल्म
को
ज़रूर
देखिए।

<!–

–>

सुमी के लिए धन्यवाद भूमि

सुमी
के
लिए
धन्यवाद
भूमि

भूमि
पेडनेकर
को
सुमन
का
किरदार
निभाने
के
लिए
धन्यवाद
देते
हुए
पर्णलेखा
ने
लिखा

सुमी
के
लिए
धन्यवाद।
मैं
सुमी
हूं।
कुछ
स्टार्स
को
जब
लेस्बियन
का
किरदार
ऑफर
किया
गया
था
तो
वो
हिल
गई
थीं
लेकिन
आप
नहीं
डगमगाईं।
आपने
उनके
लिए
रास्ता
बनाया
है।
भारत
में
कहीं,
दूर
दराज
के
किसी
गांव
में
आपने
किसी
टॉमबॉय
कही
जाने
वाली
लड़की
को
हिम्मत
दी
है
कि
अपने
ज़िंदगी,
सच्चाई,
ईमानदारी
और
बहादुरी
के
साथ
जिएं।
थैंक
यू,
सुमी
बनने
के
लिए।

<!–

–>

100 साल बाद आपको याद रखा जाएगा राजकुमार

100
साल
बाद
आपको
याद
रखा
जाएगा
राजकुमार

अपने
जीजा
जी
राजकुमार
राव
के
बारे
में
बात
करते
हुए
पर्णलेखा
ने
लिखा

चार्ली
मुंगेर
हमेशा
कहते
हैं
कि
जो
लोग
गुज़र
गए
हैं
उनसे
दोस्ती
करें।
देखा
जाए
तो
दुनिया
के
सबसे
अमीर
लोगों
में
से
एक
ये
इंसान,
आपको
पुराने
समय
की
विचारधाराओं
और
उन्हें
सोचने
वाले
विदुषकों
को
पढ़ने
की
बात
कर
रहा
है।
मेरा
दिल
ये
सोचते
हुए
बहुत
सुकून
पाता
है
कि
आज
से
100
साल
बाद
जब
एक्टिंग
की
विधा
की
किताबें
पढ़ने
की
बातें
की
जाएंगी
तो
कोई
अभिनेता
जो
खुद
को
अकेला
महसूस
कर
रहा
होगा,
वो
आपमें
एक
अच्छा
दोस्त
खोज
लेगा।
शार्दूल
के
किरदार
और
अभिनय
में
आपके
बहादुरी
से
ये
किरदार
चयन
करने
के
लिए
धन्यवाद।

<!–

–>

क्या है लैवेंडर शादियां

क्या
है
लैवेंडर
शादियां

गौरतलब
है
कि
बधाई
दो
लैवेंडर
शादियों
पर
बनी
एक
शानदार
फिल्म
है।
लैवेंडर
शादियां
वो
शादियां
हैं
जहां
दो
समलैंगिक

एक
लड़का
और
एक
लड़की,
शादी
के
बंधन
में
बंधते
हैं
क्योंकि
भारत
में
केवल
ऐसी
ही
शादियां
मान्य
हैं।
ऐसी
ही
शादियों
को
नॉर्मल
का
दर्जा
दिया
जाता
है
और
आपके
जीवन
में
आगे
भी
यही
शादियां
उपयुक्त
हो
जाती
हैं।
जैसे
कि
बधाई
दो
में
राजकुमार
राव
का
किरदार,
शार्दूल
जो
कि
एक
गे
है
और
भूमि
पेडनेकर
का
किरदार
सुमन
जो
कि
एक
लेस्बियन
है
समाज
के
दबाव
से
बचने
के
लिए
शादी
के
बंधन
में
बंधते
हैं
और
आगे
भी
इस
शादी
को
अपनी
सुविधा
के
लिए
निभाते
हैं।

<!–

–>

बेहद ज़रूरी है

बेहद
ज़रूरी
है

बधाई
दो
आज
के
समाज
के
लिए
बेहद
ज़रूरी
फिल्म
है।
जो
हर
वर्ग
को
LGBTQ
समुदाय
के
बारे
में
एक
समान
स्तर
पर
आकर
बता
पाए
और
उन्हें
उतनी
ही
सहजता
के
साथ
पेश
कर
पाए
जितना
होना
चाहिए।
ये
फिल्म
आपको
दो
समलैंगिक
जोड़ों
की
कहानियां
बताती
हैं
लेकिन
उनकी
कहानी
देखते
समय
आपको
ये
नहीं
लगता
कि
ये
कोई
अलग
प्रजाति
है।
फिल्म
उतनी
सहजता
से
अपनी
बात
कहने
में
सफल
होती
है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: