Connect with us

News

यूपी पुलिस कनिका कपूर पर करेगी FIR, कोरोना होने के बावजूद की पार्टी | Yogi Adityanath orders fir against Kanika kapoor after irresponsibly spreading corona virus

Published

on

यूपी पुलिस कनिका कपूर पर करेगी FIR, कोरोना होने के बावजूद की पार्टी | Yogi Adityanath orders fir against Kanika kapoor after irresponsibly spreading corona virus

<!–

–>

किया है जुर्म

गौरतलब है कि सबका एकमत से मानना है कि कनिका की हरकत बेहद ही गैर ज़िम्मेदाराना थी। इस समय जब पूरा विश्व Social Distancing पर ज़ोर दे रहा है, उनका पार्टी करना बिल्कुल ही गलत था।

<!–

–>

डॉक्टर्स ने दी धमकी

डॉक्टर्स ने दी धमकी

कनिका का कहना है कि जब वो quarantine में गईं तो डॉक्टर्स ने उन्हें धमकाया भी कि कनिका ने बहुत बड़ी गलती की है। कनिका का कहना है कि आप एक मरीज़ से इस तरह से कैसे बात कर सकते हैं। खासतौर से तब जब वो पहले से ही डरा हुआ है।

<!–

–>

बोला झूठ

बोला झूठ

खबर है कि कनिका ने एयरपोर्ट पर भी ये बात छिपाई कि वो लंदन से सफर करके आ रही हैं और उन्होंने एयरपोर्ट पर कोरोना की स्क्रीनिंग को चकमा दिया और टॉयलेट में घुस गईं। उन्होंने अगर अपना चेकअप करवा लिया होता तो वहीं से उन्हें quarantine कर दिया गया होता और ये संक्रमण फैलने की गुंजाइश ही नहीं बचती।

<!–

–>

दी सफाई

दी सफाई

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कनिका का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सारे नियम फॉलो किए थे। उन्हें नहीं पता कि ये सारी अफवाहें कहां से और क्यों आ रही हैं।

<!–

–>

10 दिन से एहतियात

10 दिन से एहतियात

कनिका का कहना है कि वो एक पढ़ी लिखी नागरिक हैं और अपनी ज़िम्मेदारी जानती हैं। उनका पूरा परिवार पिछले 10 दिन से एहतियात बरत रहा था और हर कोई हाथ में दस्ताना पहने था और मुंह पर मास्क लगाए था।

<!–

–>

एक नहीं चार पार्टी

एक नहीं चार पार्टी

कनिका के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो जब से लौटी हैं, कई पार्टियों में शिरकत कर चुकी हैं जबकि कनिका ने वापस झूठ कहा कि उन्होंने किसी पार्टी में हिस्सा नहीं लिया।

<!–

–>

400 लोग संक्रमित?

400 लोग संक्रमित?

अगर वाकई कनिका, 4 पार्टियों का हिस्सा थीं, तो वो करीब 400 लोगों के कॉन्टैक्ट में आई होंगी और ये सभी रिस्क पर हैं। इस समय कनिका के कारण आधा लखनऊ बंद हो चुका है और सब जगह वापस sanitization का काम चल रहा है।

<!–

–>

वापस दी सफाई

वापस दी सफाई

कनिका का कहना है कि वो किसी 400 लोगों वाली पार्टी का हिस्सा नहीं थी। वो केवल एक पारिवारिक समारोह का हिस्सा थीं जिसमें लगभग 30 लोग थे।

<!–

–>

वायरल है तस्वीर

वायरल है तस्वीर

कनिका कपूर की पार्टी की ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है जहां राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और MLA दुष्यंत सिंह दिखाई दे रहे हैं।

<!–

–>

खुुद कही थी टेस्ट की बात

खुुद कही थी टेस्ट की बात

अपनी सफाई में कनिका का कहना है कि वो 10 दिन पहले बिल्कुल ठीक थीं और उन्होंने सारे टेस्ट करवाए थे। 4 दिन पहले उन्हें बुखार और फ्लू के लक्षण दिखे तो उन्होंने खुद टेस्ट करने की बात कही थी जिसे करने में 2 दिन लग गए।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: