Connect with us

News

रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स के शो का टीजर आउट | Teaser Of Rajnikanth’s ‘Into The Wild’ With Bear Grylls Out

Published

on

रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स के शो का टीजर आउट | Teaser Of Rajnikanth's 'Into The Wild' With Bear Grylls Out

News

oi-Neeti Sudha

|

Published: Thursday, February 27, 2020, 15:40 [IST]

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद भारत के मेगास्टार रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ Into The Wild की शूटिंग पूरी की है, और पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। रजनीकांत का यह एपिसोड 23 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। कोई शक नहीं अपने सुपरस्टार को इस अंदाज़ में देखने के लिए काफी काफी उत्साहित हैं।

रजनीकांत ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क में शो की शूटिंग की है। शूटिंग के दौरान रजनीकांत को छोटी-मोटी चोट भी आईं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी की। हाल ही में जारी किए एक प्रोमो में बताया गया है कि शो का प्रसारण 23 मार्च सोमवार को रात 8 बजे किया जाएगा।

बीते दिनों बेयर ग्रिल्स ने रजनीकांत का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था कि वह दुनिया भर के कई स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन रजनीकांत के साथ काम करना खास था। इसकी शूटिंग जनवरी में हुई थी।

बता दें, इस टाइगर रिजर्व में टाइगर सहित करीब 28 जनवरों को लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी, तेंदुआ, बोनट मैकाक, भारतीय पिपिस्ट्रेल और बार्किंग हिरण शामिल हैं।

वहीं, अफवाह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अक्षय कुमार भी इस शो में नजर आने वाले हैं। खास बात है कि अक्षय एक्शन व स्टंट्स करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में देखना होगा कि मैन वर्सेज वाइल्ड में उनकी और बेयर ग्रिल्स की कैमिस्ट्री किस तरह की नजर आती है।

‘तान्हाजी’ के बाद 2020 की अगली ब्लॉकबस्टर- बागी 3 या सूर्यवंशी- BOX OFFICE रिपोर्ट

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar