News
राधे श्याम: प्रभास-पूजा हेगड़े की ‘राधेश्याम’ 350 करोड़ के बजट में बनी, 60 करोड़ सिर्फ VFX पर ही खर्च किए गए, 18 साल में लिखा गया कन्क्लूजन

- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Radhe Shyam Unknown Fcat: From 350 Crore Rs Budget 20 Percent Of Used Used For Advance VFX, Radhe Shyam’s Conclusion Was Prepared In 18 Years
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बाहुबली प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे-श्याम 11 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। साइंस-फिक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म को 2021 में रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका था। राधा कृष्णा कुमार द्वारा लिखी गई उन्हीं के निर्देशन में तैयार हुई इस फिल्म एडवांस VFX के साथ 350 करोड़ के बड़े बजट में तैयार किया गया है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
इस फिल्म को शुरुआत में चंद्र शेखर येलेती ने अपने असिस्टेंट राधा कृष्ण कुमार के साथ लिखना शुरू किया था। कई सालों तक जब चंद्र शेखर इस फिल्म का कोई अंत नहीं लिख सके तो उन्होंने इसे रोक दिया। बाद में उनके असिस्टेंट राधा कृष्णा कुमार ने 18 साल लगाकर इस फिल्म का संतोषजनक कॉन्क्लूजन लिखकर इसे पूरा किया। राधा कृष्णा ने ही इस फिल्म को निर्देशित किया था।

इस फिल्म का टाइटल पहले जान और ओ डियर रखा जाने वाला था, लेकिन बाद में राधे-श्याम को फाइनल किया गया।

राधा कृष्णा ने प्रभास को इस फिल्म की स्क्रिप्ट तब सुनाई थी जब वो बाहुबली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें ये स्क्रिप्ट पसंद आ गई और उन्होंने फिल्म साइन कर ली।

फिल्म को 350 करोड़ के बड़े बजट में तैयार किया गया है, जिसमें से 60 करोड़ रुपए महज इसके वीएफएक्स के लिए इस्तेमाल हुआ है। पूरी फिल्म का वीएफएक्स 12 अलग-अलग देशों में हुआ है। ये अब तक की सबसे एडवांस वीएफएक्स वाली फिल्मों में से एक है।

इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जोर्जिया में हुई है। पहले इस फिल्म की शूटिंग भारत के हिल स्टेशन में की जाने वाली थी, हालांकि प्रभास के सुझाव के बाद इसे यूरोप में शूट किया गया था।

फिल्म में प्रभास हाथ पढ़ने वाले विक्रम आदित्य के किरदार में हैं। डायरेक्टर राधा कृष्णा ने खुलासा किया है कि ये किरदार यूरोप के असल हाथ पढ़ने वाले कायरो से प्रेरित है।

फिल्म में कई जगह वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है जिसे ट्रेलर में भी देखा जा सकता है। रिलीज हुए गानों में भी वीएफएक्स से तैयार किए गए फेंटेसी वर्ल्ड की एक्सपीरियंस मिलता है।

इस फिल्म को बीते साल रिलीज कियाजाने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। जब कई दिनों तक फिल्म से जुड़ी अपडेट नहीं मिली तो फिल्म का इंतजार कर रहे एक फैन ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। सुसाइड नोट में उस फैन ने मेकर्स को अपनी मौत का कारण बताया था, हालांकि उस शख्स को बचा लिया गया था।

साल 2020 में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें प्रभास और पूजा ट्रेन में पोज देते नजर आ रहे थे। ये पोस्टर हूबहू पोर्तुगल के ट्रेवल ब्लॉगर रकील और मोगल के पोस्टर से मिलता था। दोनों पोस्टर सामने आने पर लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया था।

फिल्म में प्रभास, विक्रम आदित्य के रोल में हैं और पूजा हेगड़े उनकी गर्लफ्रेंड प्रेरणा के। इनके अलावा फिल्म में भाग्यश्री, सत्याराज, ,कृष्णम राजू, रजपति बाबू, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शनी, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर जैसे कई एक्टर अहम किरदार निभाएंगे।

350 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म को 11 मार्च को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाने वाले है।

Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं