Connect with us

News

रूस-यूक्रेन-जंग से नाराज एक्ट्रेस ने पुतिन को दिखाई मिडिल फिंगर: ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री पर नाम-उम्र को लेकर लगे थे झूठे आरोप, बिना जिम गए घटाया था 34Kg वजन

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Women
  • Australian Actress Parr Was Falsely Accused Of Name age, Went To The Gym And Reduced Her Weight By 34 Kg

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस रेबेल विल्सन ने यूक्रेन में रूस के हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रविवार को 75वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवार्ड शो को होस्ट करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मिडिल फिंगर दिखाई। एमिलिया जोन्स के परफॉर्मेंस के बारे में बोलते हुए विल्सिन ने कहा कि मंच पर दो साइन लैंग्वेज हैं। उन्होंने मिडिल फिंगर दिखाते हुए कहा कि यह पुतिन के लिए है।

बाफ्टा के मंच से पुतिन को मिडिल फिंगर दिखाने वाली यह एक्ट्रेस अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

रेबेल ​​​​पर नाम-उम्र को लेकर झूठ बोलने का लगा था आरोप

रेबेल विल्सन फेमस फीमेल कॉमेडियन्स में गिनी जाती हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में टीवी और थिएटर में सक्सेसफुल करियर बना चुकी हैं। उन्हें MTV मूवी और टीन च्वाइस जैसे फेमस अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।

साल 2015 में महिला दिवस पर प्रकाशित एक लेख में रेबेल पर उनके नाम, उम्र और स्थान के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया गया था। इसे लेकर रेबेल ने बाउर मीडिया मैगजीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। अपनी हाई-प्रोफाइल मानहानि के मामले में करीब 1.4 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए हैं। आखिरकार विक्टोरिया के सर्वोच्च न्यायालय ने मैगजीन को 4.5 मिलियन डॉलर से अधिक का हर्जाना भुगतान करने का आदेश दिया। ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने मानहानि को लेकर सबसे बड़े हर्जाने का फैसला सुनाया था।

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से पीड़ित थीं एक्ट्रेस

75वें बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स की मेजबानी करने के लिए रेबेल ने अपने आपको फैट टू फिट कर लिया है। वह नए लुक को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। रेबेल ने थोड़ा- बहुत नहीं बल्कि पूरे 34 किलो वजन घटाए हैं। उन्होंने वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बताया कि कैसे वह बिना जिम जाए वजन कम कर पाने में कामयाब हुईं।

रेबेल के मुताबिक वह पहले पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से पीड़ित थीं। 20 साल की उम्र में ही उनका वजन बढ़ना शुरू हो गया था। कॉमेडियन बनने के बाद हेल्दी रहने के लिए वेट कम करने की ठान ली थी। उन्हें वॉक करने से वजन कम करने में काफी मदद मिली। शुरुआत में हाई इंटेंसिटी वर्क-आउट और हैवी एक्सरसाइज किए बिना वह केवल रोजाना वॉक करती थीं। जब धीरे-धीरे वेट कम होता गया, तो कुछ हैवी एक्सरसाइज और एक्टिविटी करने लगीं।

एक्टिंग के करियर को लग गए पंख
रेबल ने बताया कि उनके वेट कम करने के फैसले से टीम के लोग खुश नहीं थे, क्योंकि पुराने लुक से ही काफी लाखों डॉलर्स की कमाई कर लेती थीं। पर खुद को खुश और पॉजिटिव रखने के लिए ही वेट कम किया। इसके बाद से एक्टिंग की दुनिया से उनके लिए कई बड़े ऑफर्स भी आना शुरू हुए। वजन कम होने से अब वे पहले की तुलना में ज्यादा सहज महसूस करती हैं।

रेबेल का कहना है कि जब तक सही डाइट न फॉलो की जाए, तब तक वेट कम नहीं हो सकता है। उन्होंने फास्ट फूड खाना बंद कर दिया। माइंड रिलेक्स करने के लिए मेडिटेशन भी किया। इन आसान तरीकों से ही वेट कम कर दिखाया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: