[ad_1]
–>
होगी शानदार डील
इस फिल्म को अमली जामा पहनाने के लिए रोहित शेट्टी और यशराज फिल्म्स को हाथ मिलाना पड़ेगा। और अगर ऐसा होता है तो दोनों हिंदी सिनेमा की एक बेहतरीन डील क्रैक कर सकते हैं।
–>

कॉप यूनिवर्स होगी बड़ी
रानी मुखर्जी के आने से रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स और बड़ी होगी। उनकी कॉप यूनिवर्स फिलहाल एक महिला पुलिस ऑफिसर की ही कमी है जो रानी मुखर्जी का किरदार शिवानी रॉय पूरा कर सकता है।
–>

मर्दानी Meets Singham
दर्शक अभी से मर्दानी सिंघम के इस आइडिया से काफी उत्साहित हैं और देखा जाए तो यशराज फिल्म्स और रोहित शेट्टी दोनों के लिए ही ये एक बेहतरीन और बिल्कुल फ्रेश आईडिया होगा।
–>

क्या होगा प्रोजेक्ट
देखना होगा कि मर्दानी और सिंघम को एक साथ लाने के लिए रोहित शेट्टी कौन सा प्रोजेक्ट लेकर आएंगे जिसमें ये दोनों जांबाज़ पुलिस ऑफिसर एक साथ काम कर सकें।
–>

बेहतरीन क्रॉसओवर
सिंघम और मर्दानी का ये क्रॉसओवर शानदार होगा। वैसे भी बॉलीवुड में आजतक किसी फिल्म में क्रॉसओवर इतने बड़े स्तर पर नहीं देखा गया है और रोहित शेट्टी ये नए तरह का सिनेमा लाकर एक काफी बड़ा बदलाव कर रहे हैं।
–>

हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर
माना जा रहा है कि सूर्यवंशी और सिंघम – मर्दानी क्रॉसओवर जैसी फिल्में धीरे धीरे हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे सकती हैं। रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स भारत का देसी एवेंजर्स बन सकता है।
–>

पहले भी साथ
रानी मुखर्जी और अजय देवगन पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और परदे पर उनकी केमिस्ट्री कमाल दिखती है। ऐसे में केवल प्रोफेशनल केमिस्ट्री के साथ काम करते देखना अपने आप में नया अनुभव होगा।
–>

दो हिट सीरीज़
मर्दानी और सिंघम दोनों ही हिंदी सिनेमा की दो हिट सीरीज़ हैं। इन दो सीरीज़ को एक साथ लाना काफी बड़ी ज़िम्मेदारी होगी क्योंकि दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी।
–>

बॉक्स ऑफिस पर धमाका
अगर दो हिट सीरीज़ का ये संगम दर्शकों ने पास कर दिया तो फिर सिंघम 3 को बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने से कोई नहीं रोक सकता।
–>

फैन्स हैं उत्साहित
फैन्स अब इस खबर को सुनकर काफी उत्साहित हैं। जिस हिसाब से रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार्स को सूर्यवंशी ट्रेलर लॉन्च के दिन एक ही मंच पर लाकर खड़ा किया, उस हिसाब से अगर वो इस प्रोजेक्ट को हकीकत में बदल दें तो किसी को चौंकना नहीं चाहिए। तो बस इस शानदार अनाउंसमेंट का इंतज़ार करिए।
[ad_2]
Source link