Connect with us

News

लालू पर भोजपुरी फिल्म ‘लालटेन’ बनकर तैयार: लालू यादव का किरदार निभा रहे हैं यश; राबड़ी की भूमिका में नजर आएंगी स्मृति

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhojpuri Film ‘Lantern’ On Lalu Prasad Is Ready, Yash Kumar As Lalu And Smriti Sinha As Rabri Devi

पटना13 घंटे पहलेलेखक: प्रणय प्रियंवद

‘लालटेन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भोजपुरी फिल्म ‘लालटेन’ बन कर तैयार है। लालू प्रसाद के शुभचिंतकों की संख्या बिहार और उससे बाहर बड़ी है। उनकी पार्टी RJD (राष्ट्रीय जनता दल) सत्ता में नहीं है, लेकिन बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। इस पार्टी का चुनाव चिह्न है लालटेन। जो लालू प्रसाद की राजनीति के विरोधी हैं उनको भी यह फिल्म छूएगी। जानकारी है कि इस फिल्म का ट्रेलर भी बनकर तैयार है। इसमें यश कुमार ने लालू प्रसाद का अभिनय किया है।

‘लालटेन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर।

रीयल लाइफ में लालू-राबड़ी ठेठ भोजपुरी बोलते हैं
फिल्म ‘ लालटेन ‘ के डायरेक्टर धीरू यादव हैं। प्रोड्यूसर हैं सुमन वर्मा। फिल्म में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की भूमिका में दिखेंगी स्मृति सिन्हा। राबड़ी देवी पर कुछ माह पहले महारानी नाम से वेब सीरीज बनी थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। चूंकि लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों रीयल लाइफ में ठेठ भोजपुरी बोलते हैं इसलिए जब फिल्म आएगी तो उसके संवाद भी लोगों को काफी प्रभावित करेंगे।

'लालटेन' फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर।

‘लालटेन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर।

वेटनरी कॉलेज कैंपस में खेलते हुए बड़े हुए और प्रदेश की राजनीति के शीर्ष तक पहुंचे
फिल्म में दिखाया गया है कि वेटनरी कॉलेज के कैंपस में रहने वाले छोटे लालू कैसे बड़े होकर मास लीडर बन जाते हैं। लालू प्रसाद की छात्र राजनीति भी इस फिल्म में दिखाई गई है। पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की राजनीति से वे बिहार के शीर्षस्थ नेता कैसे बन गए, यह सब इस फिल्म में हैं। कैसे सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष राजनीति का देश में सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं लालू इसे नजदीकी के साथ सामने लाया गया है।

'लालटेन' फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर।

‘लालटेन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीर।

मैंने लालू प्रसाद के किरदार में डूबने की भरसक कोशिश की- यश कुमार
फिल्म में लालू प्रसाद का अभिनय करने वाले यश कुमार से भास्कर ने बात की। उन्होंने बताया कि- ‘मैंने लालू प्रसाद के किरदार में डूबने की कोशिश की है। इसमें बहुत मुश्किल नहीं हुई। मैं दिन-रात सिनेमा ही जीता हूं शायद इसलिए भी मैं यह किरदार बखूबी निभा पाया हूं। बाकी दर्शक तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने लालू प्रसाद के अंदर यश कुमार को मिलाने की कोशिश की है।

लालू प्रसाद के बुढ़ापे को दिखाने के लिए कान के बाल आदि को दिखाया है। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि राबड़ी देवी कैसे लालू प्रसाद का साथ राजनीति में आगे बढ़ने में देती है। मई तक फिल्म आ जाने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: