News
लाल सिंह चड्ढा से आर्मी ऑफिसर आमिर खान का नया लुक | aamir khan’s new look from laal singh chaddha as army officer

–>
दबंग 3 – 2019
सलमान खान स्टारर दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर कुल 150 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने क्रिसमस पर 15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
–>

2018 – ज़ीरो
क्रिसमस के दिन फिल्म ने केवल 10 करोड़ की कमाई की। वहीं शाहरूख खान के कमबैक की आस लगा रखे लोगों ने अब उम्मीद छोड़ दी है। लेकिन अब भी उनके फैन्स उनके कमबैक का इंतज़ार कर रहे हैं।
–>

साल – 2017
सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज़ हुई थी और इसने चौथे दिन यानि कि 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को डायरेक्ट किया था अली अब्बास ज़फर ने।
–>

साल – 2016
आमिर खान की फिल्म रिलीज़ हुई 23 दिसंबर 2016 को। रविवार यानि कि क्रिसमस के दिन फिल्म ने 42 करोड़ की कमाई की जो कि बॉलीवुड और आमिर खान, दोनों का ही सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन था, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के पहले तक।
–>

साल – 2015
संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज़ हुई थी। क्रिसमस के दिन, फिल्म का दूसरा शुक्रवार था और इसने 12 करोड़ की कमाई की थी।
–>

बाजीराव का क्लैश
संजय लीला भंसाली से बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे शाहरूख खान। रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ की कमाई की थी। कुल मिलाकर, 2015 के क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस ने कुल 20 करोड़ की कमाई की थी।
–>

साल – 2014
आमिर खान की पीके 19 दिसंबर 2014 को रिलीज़ हुई थी। क्रिसमस के दिन, यानि कि रिलीज़ के सातवें दिन, फिल्म ने 27 करोड़ की कमाई की थी।
–>

साल – 2013
आमिर खान की धूम 3, 20 दिसंबर, 2013 को रिलीज़ हुई थी। क्रिसमस पर यानि कि रिलीज़ के पांचवे दिन, फिल्म ने 25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी।
–>

साल – 2012
सलमान खान की दबंग 2, शाहरूख खान की ज़ीरो की तरह ही 21 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने क्रिसमस के दिन, 15 करोड़ की कमाई की थी।
–>

साल – 2011
शाहरूख खान की डॉन 2, 2011 में 23 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। क्रिसमस के दिन, रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की थी।
–>

साल – 2010
अक्षय कुमार की तीस मार खान, 24 दिसंबर 2010 को रिलीज़ हुई थी। फराह खान की इस फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन, क्रिसमस पर लगभग 14 करोड़ की कमाई की थी।
–>

साल – 2009
आमिर खान की 3 इडियट्स 25 दिसंबर के दिन ही रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने 12.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। फिल्म के कुछ Paid Preview भी चले थे जिनसे फिल्म ने 2.5 करोड़ की कमाई की थी।
–>

साल – 2008
आमिर खान की गजिनी , 25 दिसंबर 2008 में रिलीज़ हुई और ए आर मुरूगोदास की इस फिल्म ने 9 करोड़ की ओपनिंग की थी। ये बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी।
–>

साल – 2007
2007 में बॉलीवुड में दो फिल्मों ने क्लैश किया। आमिर खान की तारे ज़मीन पर ने 62 करोड़ की कमाई की वहीं अक्षय कुमार की वेलकम ने 70 करोड़ की। जहां, क्रिसमस पर वेलकम ने 4 करोड़ की कमाई की, तारे ज़मीन पर के आंकड़े मौजूद नहीं है।
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies3 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News3 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies3 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies3 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं