Connect with us

News

वायरल वीडियो: ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने गाया बंगाली गाना, एक्टर बोले-तुम एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंसान हो

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Hrithik Roshan Calls Rumoured Girlfriend Saba Azad ‘extraordinary Human’ As She Sings A Bengali Song In Her Latest Instagram Video Post On Social Media, Watch

17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर ऋतिक ने कमेंट कर जमकर तारीफ की है और प्यार बरसाया है। उनके इस कमेंट के बाद से दोनों के डेटिंग रूमर्स ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।

सबा ने वीडियो में गाया बंगाली गाना
सबा आजाद ने अपना जो वीडियो शेयर किया है। उसमें वे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘गुपी गाइन बाघा बाइन’ का एक बंगाली गाना गाते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने बताया कि बचपन में उन्होंने एल्बम का हर गाना सीखा था। हालांकि, तब उन्हें भाषा समझ में नहीं आती थी। सबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

वीडियो शेयर कर सबा ने कैप्शन में लिखा, “घर पर बीमार हूं और गाने के अलावा और कुछ करने की एनर्जी नहीं बची है। जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता ने मुझे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘गुपी गाइन बाघा बाइन’ के साउंडट्रैक के लिए कैसेट टेप दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही मैंने इसे एक फेस्टिवल में देखा था। उस समय मैं बांग्ला बिल्कुल नहीं समझती थी। फिर भी यह बहुत जल्द मेरा पसंदीदा कैसेट टेप बन गया और मैंने एल्बम के हर गाने सीख लिए थे।”

सबा आजाद ने आगे लिखा, “हालांकि मुझे गानों का एक भी शब्द का मतलब नहीं पता होता था। संगीत के साथ यही खास बात है। भाषा बिल्कुल भी मायने नहीं रखती है, अगर यह आपको प्रभावित करती है, तो करती है। कुछ दिनों पहले जब एक शाम दोस्तों के साथ बैठकर मैंने यह गाना गाया तो मुझे समझ आया कि मुझे अभी भी ये सॉन्ग याद है। जैसे यह गानें कभी मेरे दिमाग से निकले ही नहीं थे। मेरे गले को क्षमा करें, मुझे रिकॉर्डिंग से पहले वार्मअप करना चाहिए था।”

तुम एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंसान हो
सबा के वीडियो पर कमेंट कर ऋतिक रोशन ने लिखा, “तुम एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंसान हो।” उनके इस कमेंट के जवाब में सबा ने लिखा, “आप सबसे दयालु हैं ऋतिक रोशन। ऋतिक रोशन का कमेंट देखने के बाद फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद के लिंक-अप की खबरें तब सामने आईं थीं, जब दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद सबा की ऋतिक की फैमिली के साथ लंच की फोटोज भी सामने आई थीं। इसके अलावा भी अब तक दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: