Connect with us

News

विकी कौशल की फिल्म भूत का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Vicky Kaushal’s Bhoot First Day, Friday Box Office Collection

Published

on

BOX OFFICE: विकी कौशल की 'भूत' ने ली अच्छी ओपनिंग- यहां जानें पहले दिन का कलेक्शन

Box Office

oi-Neeti Sudha

|

धर्मा प्रोडक्शन तले विकी कौशल स्टारर फिल्म ‘भूत’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को पब्लिक से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां कुछ लोगों को डराने में फिल्म सफल रही, वहीं कुछ का मानना है कि फिल्म की कहानी बेहद कमज़ोर थी। हालांकि विकी कौशल के अभिनय की तारीफ हो रही है। उरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद ‘भूत’ से विकी फैंस को काफी उम्मीदें थीं।

तमाम रिस्पॉस के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली है। शुक्रवार को भूत ने 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म वीकेंड पर काफी ऊपर चढ़ सकती है। तीन दिनों में फिल्म की कमाई 20-22 करोड़ तक पहुंच सकती है। हालांकि फिल्म से और भी ज्यादा कमाई की उम्मीद जताई जा रही थी क्योंकि हॉरर जॉनर को भारत में खूब पसंद किया जाता है।

वहीं, खास बात यह भी है कि विकी कौशल की भूत बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से क्लैश हुई है। जाहिर है इस क्लैश से दोनों फिल्मों की कमाई प्रभावित होगी। ओपनिंग की बात करें तो शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 9.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। जाहिर है ऑडियंस फिल्म को बेहद पसंद कर रही है।

भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी ‘भूत’ के लिए वीकेंड के बाद का रास्ता मुश्किल हो सकता है। फिल्म के पास कमाने के लिए महज एक हफ्ते का समय है क्योंकि अगले हफ्ते ही तापसी पन्नू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थप्पड़’ रिलीज हो रही है।

भूत लगभग 35 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म है। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 70 करोड़ की कमाई करनी होगी। देखना दिलचस्प है कि विकी की फिल्म वहां तक पहुंच पाती है या नहीं।

‘भूत’ फिल्म रिव्यू: विकी कौशल और बॉलीवुड का हॉरर मसाला एक साथ


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar