Connect with us

News

विकी कौशल से क्लैश छोड़ अक्षय कुमार ने किया अजय देवगन को टार्गेट – पृथ्वीराज और मैदान का महाक्लैश

Published

on

विकी कौशल से क्लैश छोड़ अक्षय कुमार ने किया अजय देवगन को टार्गेट - पृथ्वीराज और मैदान का महाक्लैश

<!–

–>

इस
वक्त
के
दो
सबसे
बड़े
बॉक्स
ऑफिस
स्टार

दिलचस्प
है
कि
अक्षय
कुमार
और
अजय
देवगन
इस
वक्त
के
दो
सबसे
बड़े
बॉक्स
ऑफिस
स्टार
हैं।
अगर
पुराने
आंकड़े
उठा
कर
देख
लिया
जाए
तो
सलमान
खान
बॉक्स
ऑफिस
पर
जादू
चला
नहीं
पा
रहे
हैं
और
शाहरूख
खान

आमिर
खान
काफी
सालों
से
परदे
से
दूरी
बना
कर
रखे
हुए
हैं।
ऐसे
में
अक्षय
कुमार
और
अजय
देवगन
अपनी
फिल्मों
के
साथ
बॉक्स
ऑफिस
का
मोर्चा
संभाले
हुए
हैं।

<!–

–>

हो सकता है अच्छा कदम

हो
सकता
है
अच्छा
कदम

देखा
जाए
तो
विकी
कौशल
की
फिल्म
गोविंदा
मेरा
नाम
एक
छोटे
बजट
की
कॉमेडी
फिल्म
है
जिसे
अक्षय
कुमार
जैसे
स्टार
के
साथ
क्लैश
कर
भारी
नुकसान
उठाना
पड़ेगा।
वहीं
अक्षय
कुमार
की
पृथ्वीराज
और
अजय
देवगन
की
मैदान
दो
बिल्कुल
अलग
फिल्में
हैं।
ऐसे
में
हो
सकता
है
कि
ये
क्लैश
बॉक्स
ऑफिस
के
लिए
अच्छा
हो
जाए
और
दोनों
ही
फिल्में
धुंआधार
कमाई
कर
ले
जाएं।
दर्शकों
को
पीरियड
ड्रामा
और
स्पोर्ट्स
ड्रामा
दोनों
में
ही
समान
दिलचस्पी
होगी।
ऐसे
में
अक्षय
कुमार
और
अजय
देवगन,
मिलकर
एक
Non
Festive
Date
पर
शानदार
कमाई
के
आंकड़े
भी
सामने
ला
सकते
हैं।

<!–

–>

दिया है बॉक्स ऑफिस का साथ

दिया
है
बॉक्स
ऑफिस
का
साथ

दिलचस्प
है
कि
अक्षय
कुमार
की
सूर्यवंशी
की
सफलता
में
काफी
बड़ा
हाथ
अजय
देवगन
का
भी
रहा
है।
रोहित
शेट्टी
की
इस
फिल्म
में
अजय
देवगन
अपने
सिंघम
अवतार
में
एंट्री
लेते
हैं
और
फिल्म
के
क्लाईमैक्स
को
ज़बरदस्त
बना
देते
हैं।
दर्शकों
को
भी
ये
जोड़ी
काफी
पसंद
आई।
माना
जा
रहा
है
कि
अजय
देवगन
की
सिंघम
3
में
भी
अक्षय
कुमार
अपना
सूर्यवंशी
कैमियो
करेंगे
जिसके
बाद
दोनों
स्टार्स
एक
साथ
रोहित
शेट्टी
की
कॉप
यूनिवर्स
फिल्म
का
भी
हिस्सा
हो
सकते
हैं।

<!–

–>

जीत जाते हैं क्लैश

जीत
जाते
हैं
क्लैश

अजय
देवगन
के
क्लैश
का
इतिहास
काफी
दिलचस्प
रहा
है।
उनके
करियर
के
11
सबसे
बड़े
सुपरस्टार
क्लैश
में
अजय
देवगन
ने
7
क्लैश
अपने
नाम
किए
हैं।
उनके
करियर
का
आखिरी
क्लैश
था
तान्हाजी
का
क्लैश,
दीपिका
पादुकोण
की
फिल्म
छपाक
के
साथ।
तान्हाजी
की
आंधी
में
छपाक
कहां
उड़
गई
किसी
को
पता
ही
नहीं
चला।
वहीं
अजय
देवगन
ने
इस
दशक
की
सबसे
पहली
ब्लॉकबस्टर
बॉक्स
ऑफिस
को
तोहफे
में
दी।

<!–

–>

बॉक्स ऑफिस का दूसरा नाम अक्षय

बॉक्स
ऑफिस
का
दूसरा
नाम
अक्षय

बात
करें
अक्षय
कुमार
की
तो
वो
इस
समय
बॉक्स
ऑफिस
का
दूसरा
नाम
बन
चुके
हैं।
कोरोना
काल
में
हुए
इंडस्ट्री
का
आधा
नुकसान
तो
अक्षय
कुमार
अपनी
फिल्मों
से
कर
देंगे।
कोरोना
काल
के
बीच
वो
कम
से
कम
12
फिल्मों
पर
काम
कर
रहे
हैं
जिनमें
से
सात
फिल्में
रिलीज़
को
तैयार
भी
हैं
या
लगभग
तैयार
हो
चुकी
हैं।
बाकियों
की
शूटिंग
शुरू
हो
चुकी
है।

<!–

–>

काफी पुराना है साथ

काफी
पुराना
है
साथ

अक्षय
कुमार
और
अजय
देवगन
का
साथ
काफी
पुराना
है।
अजय
देवगन
ने
फूल
और
कांटे
से
डेब्यू
किया
था
ये
तो
सब
जानते
हैं।
लेकिन
फूल
और
कांटे
अक्षय
कुमार
की
फिल्म
थी।अक्षय
का
कहना
है
कि
आज
रात
तक
मैं
फिल्म
में
पक्का
था
और
फिर
अगले
दिन
अजय
देवगन
शूटिंग
करने
लगे।
मुझे
बिना
बताए
निकाल
दिया
गया।
लेकिन
अजय
देवगन
का
कहना
है
कि
मुझे
नहीं
पता
क्या
सच
है।
मुझे
बताया
गया
कि
अक्षय
नाम
का
कोई
लड़का
फिल्म
कर
रहा
था
जिसने
बड़ी
फिल्म
के
चक्कर
में
फूल
और
कांटे
छोड़
दी
है।
मेरे
पापा
ने
कहा
कि
तुम्हें
फिल्म
करनी
है।
मैं
18
साल
का
था
मुझे
तो
फिल्म
करनी
भी
नहीं
थी।
तब
मैं
अक्षय
को
नहीं
जानता
था।
तब
से
अक्षय
और
अजय
देवगन
की
दोस्ती
चली

रही
है।

<!–

–>

साथ में जीत चुके हैं क्लैश

साथ
में
जीत
चुके
हैं
क्लैश

इससे
भी
दिलचस्प
ये
है
कि
अजय
देवगन
और
अक्षय
कुमार
की
जोड़ी
एक
साथ
मिलकर
सलमान
खान
और
आमिर
खान
तक
को
बॉक्स
ऑफिस
पर
धूल
चटा
चुकी
है।
4
नवंबर
1994
को
अजय
देवगन

अक्षय
कुमार
की
जोड़ी
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
सलमान
खान
और
आमिर
खान
की
जोड़ी
से
पंगा
लिया।
अंदाज़
अपना
अपना
खराब
मार्केटिंग
की
वजह
से
फ्लॉप
हुई
और
अजय
देवगन

अक्षय
कुमार
स्टारर
सुहाग
हिट।

<!–

–>

कौन जीतेगा क्लैश

कौन
जीतेगा
क्लैश

अब
टक्कर
है
तो
आंकड़े
भी
होंगे
और
आंकड़े
हैं
तो
कोई
जीतेगा
और
कोई
हारेगा।
लेकिन
अक्षय
कुमार
और
अजय
देवगन
की
फिल्में
मिलकर
3
जून
को
बॉक्स
ऑफिस
पर
ज़बरदस्त
आंकड़ों
का
इतिहास
रच
सकती
हैं।
देखना
है
ये
फिल्में
मिलकर
बॉक्स
ऑफिस
पर
कितनी
बारिश
करती
हैं।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: