Connect with us

News

विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर फिल्म ‘जलसा’ का ट्रेलर रिलीज, रहस्य, सच्चाई और छल की एक झलक

Published

on

विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर फिल्म ‘जलसा' का ट्रेलर रिलीज, रहस्य, सच्चाई और छल की एक झलक

News

oi-Neeti Sudha

|

Published: Wednesday, March 9, 2022, 13:50 [IST]

अमेज़न
प्राइम
वीडियो
ने
आज
विद्या
बालन
और
शेफाली
शाह
अभिनीत
क्राइम-थ्रिलर
फिल्म
‘जलसा’
का
ट्रेलर
रिलीज
कर
दिया
है।
यह
फिल्म
सुरेश
त्रिवेणी
द्वारा
निर्देशित,
टी-सीरीज
और
अबुदंतिया
एंटरटेनमेंट
द्वारा
निर्मित
है।
फिल्म
का
ट्रेलर
संस्पेंस
से
भरपूर
और
काफी
उत्सुकता
जगाने
वाला
है।
फिल्म
में
विद्या
बालन
एक
पत्रकार
की
भूमिका
निभाते
नजर

रही
हैं,
वहीं
शेफाली
एक
ऐसी
मां
के
रूप
में
दिख
रही
हैं,
जो
अपनी
बेटी
के
लिए
न्याय
चाहती
है।

फिल्म
में
विद्या
बालन,
शेफाली
शाह
के
साथ
मानव
कौल,
रोहिणी
हट्टंगडी,
इकबाल
खान,
विधात्री
बंदी,
श्रीकांत
मोहन,
शफीन
पटेल
और
सूर्या
कसीभटला
जैसे
दमदार
कलाकार
मुख्य
भूमिका
में
है।
‘जलसा
-सुरेश
त्रिवेणी
द्वारा
निर्देशित,
भूषण
कुमार,
कृष्णन
कुमार,
विक्रम
मल्होत्रा,
शिखा
शर्मा
और
सुरेश
त्रिवेणी
द्वारा
निर्मित
है।

बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए 16 साल की उम्र में उठाया एक डरावना कदम, राखी सावंत का दर्दनाक अनुभवबॉलीवुड
में
एंट्री
लेने
के
लिए
16
साल
की
उम्र
में
उठाया
एक
डरावना
कदम,
राखी
सावंत
का
दर्दनाक
अनुभव

‘जलसा’
का
मनोरंजक
ट्रेलर
हमें
दो
प्रमुख
पात्रों

माया
(विद्या
बालन)
और
रुख्शाना
(शेफाली
शाह)
से
परिचित
कराता
है,
एक
ऐसी
दुनिया
जिसके
चारों
ओर
अराजकता,रहस्य,झूठ,
सच्चाई
,छल
है
और
एक
जीवन
बदलने
वाली
घटना
जो
उनके
आसपास
की
दुनिया
को
हिला
देती
है।
इसके
बाद
छुटकारे
और
बदले
का
द्वंद्व
है।
एक
रोचक
स्टोरीलाइन
और
शानदार
अभिनय
के
साथ
‘जलसा’
आपको
और
मंत्रमुग्ध
करने
का
वादा
करता
है।

निर्देशक
सुरेश
त्रिवेणी
ने
कहा,
“जलसा
एक
थ्रिलर
ड्रामा
है।
फिल्म
विद्या,
शेफाली
और
बाकी
कलाकारों
द्वारा
दमदार
और
भावनात्मक
अभिनय
के
साथ
रहस्यों,
सच्चाई,
विडंबनाओं
की
एक
सम्मोहक
कहानी
देने
का
प्रयास
करती
है।
मेरा
प्रयास
एक
ऐसी
फिल्म
बनाने
का
है
जो
आकर्षक
हो
और
दर्शकों
के
साथ
कनेक्ट
भी
हो।”

विद्या
बालन
ने
कहा-
“मैं
जो
भी
फिल्म
करती
हूं,मेरी
कोशिश
एक
नई
कहानी
बताने
और
अब
तक
निभाए
गए
किरदारों
से
अलग
बनने
की
होती
है,
और
जलसा
इन
बातों
पर
खरा
उतरता
है।
जलसा
ने
मुझे
एक
मिश्रित
भूमिका
को
जीने
का
मौका
दिया
और
एक
अभिनेता
के
रूप
में
यह
मेरे
लिए
,बहुत
ही
चुनौतीपूर्ण
अनुभव
रहा
है।
सुरेश
के
साथ
फिर
से
एक
ऐसी
फिल्म
में
काम
करना
जो
हमारे
पिछले
प्रोजेक्ट

तुम्हारी
सुलु
से
अलग
और
बहुत
रोमांचक
थी।
अनुभवी
अभिनेताओं
,विशेष
रूप
से
शेफाली
शाह
के
साथ
काम
करना,
मेरे
लिए
एक
आकर्षण
रहा
है।”

वहीं,
अभिनेत्री
शेफाली
शाह
ने
कहा-
“कुछ
कहानियां
हैं,
जिसका
आप
हिस्सा
नहीं
बन
सकते,
जलसा
मेरे
लिए
ऐसा
ही
एक
अनुभव
था।
मेरे
हाल
ही
की
अभिनीत
छवियों
के
विपरीत,
जलसा
में
रुखशाना
के
रूप
में
मेरी
भूमिका
पूरी
तरह
से
विपरीत
है।
हालांकि,
एक
मां
की
कमजोरियां
और
दुविधाएं
किसी
भी
अन्य
साधारण
व्यक्ति
की
तरह
होती
हैं
और
इस
पात्र
के
माध्यम
से
जीना
एक
कलाकार
के
रूप
में
वास्तव
में
संतोषजनक
रहा
है।
यह
जानकर
बहुत
अच्छा
लग
रहा
है
कि
हमारी
कड़ी
मेहनत
इतनी
बड़ी
संख्या
में
दर्शकों
तक
एक
साथ
पहुंचेगी
और
मुझे
यकीन
है
कि
‘जलसा’
उनके
साथ
अपना
जुड़ाव
बनाएगी।”

जलसा
अबुदंतिया
एंटरटेनमेंट,
विद्या
बालन
और
प्राइम
वीडियो
के
बीच
तीसरी
साझेदारी
है,
जलसा
प्राइम
वीडियो
और
अबुदंतिया
एंटरटेनमेंट
के
बीच
की
साझेदारी
में
शकुंतला
देवी,
शेरनी,
छोरी,
राम
सेतु
और
बेहद
लोकप्रिय
अमेज़ॅन
ओरिजिनल
सीरीज़
ब्रीद,जैसे
प्रसिद्ध
कंटेंट
से
एक
कदम
आगे
है।
18
मार्च
को
‘जलसा’
का
अमेज़ॉन
प्राइम
वीडियो
पर
भारत

दुनिया
भर
के
240
देशों
और
क्षेत्रों
में
ग्लोबल
प्रीमियर
होगा।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Amazon Prime Video released the trailer of Vidya Balan and Shefali Shah crime- thriller movie Jalsa. The trailer promises a gritty crime drama with high stakes involved.

Story first published: Wednesday, March 9, 2022, 13:50 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar