Connect with us

News

विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जलसा’ के टाइटल को किया डीकोड, बताया क्यों ये फिल्म है अहम!

Published

on

विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जलसा' के टाइटल को किया डीकोड, बताया क्यों ये फिल्म है अहम!

News

oi-Neeti Sudha

By Filmibeat Desk

|

Published: Tuesday, March 15, 2022, 12:32 [IST]

विद्या
बालन
अपनी
कहानियों
और
दमदार
अभिनय
से
दर्शकों
को
चौंकाने
में
कभी
नहीं
चूकतीं।
इसलिए
उनसे
जुड़े
हर
प्रोजेक्ट
को
लेकर
उनके
प्रशंसक
खासा
उत्साहित
रहते
हैं।
विद्या
की
आने
वाली
अमेजन
प्राइम
वीडियो
ओरिजिनल
‘जलसा’
को
भी
लेकर
बहुत
चर्चा
हो
रही
है,
खासकर
ट्रेलर
के
रिलीज
के
बाद,
जिसने
दर्शकों
को
एक
झलक
दी
कि
यह
कहानी
कितनी
दिलचस्प
होने
वाली
है।

अपने
अभिनय
से
हर
किरदार
को
निभाने
के
लिए
जानी
जाने
वाली
विद्या
बालन
इस
फिल्म
में
पत्रकार
माया
की
भूमिका
निभा
रही
हैं।
सुरेश
त्रिवेणी
द्वारा
निर्देशित
ड्रामा
थ्रिलर
में
पॉवरफुल
एक्ट्रेस
शेफाली
शाह,
माया
के
घर
की
रसोइया
रुखसाना
के
रूप
में
नजर
आएंगी।
दर्शकों
की
तरह
विद्या
भी
जलसा
के
लिए
काफी
उत्साहित
हैं
और
उन्होंने
इसका
खुलासा
भी
किया
कि
आखिर
क्यों
यह
फिल्म
उनके
लिए
खास
है।

'ब्रह्मास्त्र' से आलिया भट्ट का First LOOK पोस्टर और टीजर रिलीज, बेहद दमदार और इंटेंस‘ब्रह्मास्त्र’
से
आलिया
भट्ट
का
First
LOOK
पोस्टर
और
टीजर
रिलीज,
बेहद
दमदार
और
इंटेंस

विद्या
बालन
कहती
हैं,
‘जलसा
मेरे
लिए
एक
बहुत
ही
महत्वपूर्ण
शीर्षक
है,
यह
एक
उत्सव
है।
हम
अक्सर
बात
करते
रहते
हैं
कि
आपको
खुद
को
सेलीब्रेट
करना
चाहिए,
आपको
हर
दिन
अपनी
नारीत्व,
अपने
जीवन
का
जश्न
मनाना
चाहिए।
उस
संदर्भ
में,
हर
एक
छोटी
संघर्ष
या
चुनौती
जिसे
आप
पार
करते
हैं,
वह
एक
जलसा
की
तरह
लगती
है,
या
यूं
कहें
की
यह
एक
जलसा
की
पुकार
है,
जो
जीवन
के
उतार-चढ़ाव
के
साथ
का
एक
जश्न
है।

बता
दें,
विद्या
और
शेफाली
के
अलावा,
फिल्म
में
मानव
कौल,
रोहिणी
हट्टंगड़ी,
इकबाल
खान,
विधात्री
बंदी,
श्रीकांत
मोहन
यादव,
शफीन
पटेल
और
सूर्या
कसीभटला
जैसे
कलाकार
महत्वपूर्ण
भूमिका
में
हैं।

जलसा
भारत
के
अलावा
दुनिया
भर
के
240
देशों
और
क्षेत्रों
में
18
मार्च,
2022
को
अमेज़न
प्राइम
वीडियो
पर
वर्ल्ड
प्रीमियर
के
लिए
तैयार
है।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Talking about the upcoming film Jalsa, actress Vidya Balan said, “Jalsa is a very important title for me, it is a celebration of life with its ups and downs.”

Story first published: Tuesday, March 15, 2022, 12:32 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar