Connect with us

News

विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज़ से पहले अपना ट्विटर अकाउंट किया डिएक्टिवेट!

Published

on

विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज़ से पहले अपना ट्विटर अकाउंट किया डिएक्टिवेट!

News

oi-Salman Khan

By Filmibeat Desk

|

Published: Saturday, February 19, 2022, 11:33 [IST]

फिल्म
निर्माता
विवेक
रंजन
अग्निहोत्री
को
उनकी
बहुप्रतीक्षित
और
बहुचर्चित
फिल्म
‘द
कश्मीर
फाइल्स’
की
रिलीज़
को
रोकने
के
लिए
जान
से
मारने
की
धमकी
और
कॉल
मिल
रहे
हैं।
और
अब,
निर्देशक
ने
अपना
ट्विटर
अकाउंट
डिएक्टिवेट
कर
दिया
है।
जो
लोग
विवेक
द्वारा
ऐसा
करने
के
फैसले
के
बारे
में
सोच
रहे
हैं,
उनके
लिए
फिल्म
निर्माता
ने
एक
खुला
पत्र
लिखा
है
जिसमें
उन्होंने
उस
कठिन
वक़्त
की
व्याख्या
की
है
जिससे
वह
गुजरे
हैं
और
साथ
ही
दर्शकों,
मीडिया
और
उद्योग
को
जानने
के
लिए
इसे
अपने
सोशल
मीडिया
पर
साझा
किया
है।

अमिताभ बच्चन ने प्रभास के लिए किया ऐसा ट्वीट, 'बाहुबली' एक्टर ने तुरंत दे डाला जवाब!अमिताभ
बच्चन
ने
प्रभास
के
लिए
किया
ऐसा
ट्वीट,
‘बाहुबली’
एक्टर
ने
तुरंत
दे
डाला
जवाब!

“बहुत
सारे
लोग
सोच
रहे
हैं
कि
क्या
मेरा
ट्विटर
अकाउंट
सस्पेंड
कर
दिया
गया
है।
नहीं,
ऐसा
नहीं
किया
गया
है।
मैंने
इसे
डिएक्टिवेट
कर
दिया
है।
जब
से
मैंने
#TheKashmirFiles
का
कैंपेन
शुरू
किया
है,
ट्विटर
शैडो
ने
मुझ
पर
बैन
लगा
दिया
है।
मेरे
फॉलोअर्स
में
भारी
गिरावट
आई
और
मेरे
ज्यादातर
फॉलोअर्स
मेरे
किसी
भी
ट्वीट
को
नहीं
देख
पाए।

उसके
अलावा,
मेरा
डीएम
अश्लील
और
धमकी
भरे
संदेशों
से
भरा
हुआ
था
(आप
जानते
हैं
कौन)।
ऐसा
नहीं
है
कि
मैं
ऐसे
एलिमेंट्स
को
संभाल
नहीं
सकता,
लेकिन
ऐसा
लग
रहा
था
कि
कई
पाकिस्तानी
और
चाइनीज
बॉटस
थे।
आप
कितने
भी
सख्त
क्यों

हों,
अपने
परिवार
के
लिए
इतनी
तीव्र
घृणा
और
धमकियों
से
घिरे
रहना
मेंटली
टेस्टिंग
है।

किसलिए?
हमारे
कश्मीरी
भाइयों
और
बहनों
के
दर्द
और
पीड़ा
पर
एक
ईमानदार
फिल्म
बनाने
की
वजह
स?
क्या
इसलिए
वे
इस
बात
से
खफा
हैं
कि
सच
सामने

सकता
है?
सोशल
मीडिया
की
कुरूप
दुनिया
ने
बहुत
से
दुष्ट
एलिमेंट्स
को
पॉवर
दी
है।
और
हमारी
चुप्पी
उन्हें
सफल
होने
की
उम्मीद
देती
है।
TheKashmirFiles
उस
चुप्पी
को
तोड़ती
है।
मैंने
हमेशा
भारत
के
दुश्मनों
के
खिलाफ
बात
की
है।

#The
KashmirFiles
अमानवीय
आतंकवाद
को
बेनकाब
करने
का
एक
प्रयास
है
जिसने
भारत
की
सबसे
पवित्र
भूमि
शिव
और
सरस्वती
को
नष्ट
कर
दिया
है।
और
अब
धार्मिक
आतंकवाद
मुख्य
भूमि
भारत
में
पैठ
बना
रहा
है।
इसलिए
वे
चाहते
हैं
कि
मेरे
जैसे
लोगों
को
चुप
करा
दिया
जाए।
भारतीय
इतिहास
की
सबसे
महत्वपूर्ण,
प्रासंगिक
और
रिपोर्ट

की
गई
कहानी
में
से
एक,

‘द
कश्मीर
फाइल्स’
को
यूएसए
के
कई
प्रतिष्ठित
संस्थानों
और
संगठनों
द्वारा
30
से
अधिक
पावर-पैक
स्क्रीनिंग
के
लिए
आमंत्रित
किया
गया
था
और
इसे
जबरदस्त
प्रतिक्रिया
मिली
थी।
विवेक
रंजन
अग्निहोत्री
द्वारा
लिखित
और
निर्देशित,
इस
ड्रामा
में
मिथुन
चक्रवर्ती,
अनुपम
खेर,
दर्शन
कुमार,
पल्लवी
जोशी,
भाषा
सुंबली
और
चिन्मय
मंडलेकर
जैसे
अभिनेताओं
की
तारकीय
भूमिका
है।
ज़ी
स्टूडियोज़
और
तेज
नारायण
अग्रवाल,
अभिषेक
अग्रवाल,
पल्लवी
जोशी
और
विवेक
रंजन
अग्निहोत्री
द्वारा
निर्मित,
विवेक
अग्निहोत्री
द्वारा
लिखित

निर्देशित
है
और
11
मार्च,
2022
में
सिनेमाघरों
में
रिलीज़
होने
वाली
है।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Bollywood Filmmaker Vivek Agnihotri Deactivates His Twitter Account Ahead of the Release of ‘The Kashmir Files’! Fans react on it.

Story first published: Saturday, February 19, 2022, 11:33 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar