[ad_1]

जवानी जानेमन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का पूरा रिकॉर्ड
‘जवानी जानेमन’ की अब तक कमाई के आकंड़े की बात करें तो फिल्म ने संडे को 5.04 करोड़ की कमाई की। इससे पहले शुक्रवार को 3.24 और शनिवार को 4.55 करोड़ की कमाई की। अब तक फिल्म ने कुल 12.83 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘जवानी जानेमन’ बजट, स्क्रीन्स
‘जवानी जानेमन’ का बजट 40 करोड़ तक रहा है। फिल्म ने अभी तक बजट की कमाई भी वसूल नहीं की है। फिल्म में सैफ अली खान के साथ तब्बू, कुमुद मिश्रा, फरीदा जलाल और कुबरा सैत भी नजर आई हैं। फिल्म भारत में 1,100 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

हैप्पी हार्डी एंड हीर का बुरा हाल
हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ की शुरुआत ही ढीली साबित हुई। अब तक भी फिल्म कमाई के मामले में रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ ने ओपनिंग डे पर करीब 8-10 लाख का कारोबार किया। वहीं शनिवार को 10 लाख और रविवार को भी इसी तरह का आंकड़ा छू पाई। बता दें रविवार के अभी तक ऑफिशियल आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं।

गुल मकई कमाई
‘गुल मकई’ की कमाई के आधिकारिक आंकड़े फिलहाल नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ने 5-6 लाख की कमाई ही की है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है।

शिकारा, मंलग और हेक्ड फिल्में इस हफ्तें होगी रिलीज
इस शुक्रवार यानी 7 फरवरी को आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की फिल्म ‘मलंग’ रिलीज होने वाली हैं। वहीं हिना खान की ‘हेक्ड’ और विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ भी पर्दे पर दस्तक देगी।
[ad_2]
Source link