Connect with us

News

शानदार पोस्टर के साथ शुरू हुई बागी 3 की एडवांस बुकिंग | Baaghi 3 advance booking kickstarts with a brand new poster

Published

on

शानदार पोस्टर के साथ शुरू हुई बागी 3 की एडवांस बुकिंग | Baaghi 3 advance booking kickstarts with a brand new poster

<!–

–>

श्रद्धा – टाईगर की जोड़ी

श्रद्धा कपूर और टाईगर श्रॉफ की जोड़ी फैन्स में सुपरहिट है। कम से कम बागी की सफलता इस बात की गारंटी है। वहीं बागी 3 के एलान के साथ ही फैन्स इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

<!–

–>

फैन्स के फेवरिट टाईगर

फैन्स के फेवरिट टाईगर

टाईगर श्रॉफ फैन्स के फेवरिट हैं। हीरोपंती से लेकर ऋतिक रोशन स्टारर वॉर तक टाईगर श्रॉफ ने अपनी फैन फॉलोइंग को कभी भी निराश नहीं किया है।

<!–

–>

एक्शन हीरो

एक्शन हीरो

टाईगर श्रॉफ इस समय के सबसे सफल एक्शन स्टार हैं और बेस्ट भी। एक्शन और मार्शल आर्ट्स में टाईगर का कोई तोड़ नहीं है और इस बात का फायदा उठाना उनके सारे डायरेक्टर्स को बखूबी आता है।

<!–

–>

सुपरहिट बॉक्स ऑफिस

सुपरहिट बॉक्स ऑफिस

टाईगर श्रॉफ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड शानदार रहा है। हीरोपंती से लेकर बागी और फिर बागी 2 से लेकर वॉर तक टाईगर ने हमेशा बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानियां लिखी हैं।

<!–

–>

श्रद्धा का कमाल

श्रद्धा का कमाल

श्रद्धा कपूर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टाईगर श्रॉफ से भी कमाल का है। पिछले साल श्रद्धा ने बॉक्स ऑफिस साहो और छिछोरे जैसी दो बॉक्स ऑफिस हिट एक ही महीने में देकर सबको चौंका दिया था।

<!–

–>

फ्रेंचाइज़ी का इतिहास

फ्रेंचाइज़ी का इतिहास

बागी फ्रेंचाईज़ी का बॉक्स ऑफिस इतिहास भी शानदार रहा है। जहां पहली फिल्म हिट थी वहीं दूसरी फिल्म सुपरहिट। दिशा पटानी के साथ टाईगर श्रॉफ की फिल्म ने 25 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग दी थी।

<!–

–>

साजिद हिट मशीन

साजिद हिट मशीन

साजिद नाडियाडवाला का प्रोडक्शन हाउस हिट मशीन रहा है। ऐसे में बागी 3 से भी वही उम्मीदें लगाई जा रही हैं। पिछले साल साजिद नाडियाडवाला ने बतौर प्रोड्यूसर सुपर 30, छिछोरे और हाउसफुल 4 जैसी तीन सुपरहिट फिल्में दीं।

<!–

–>

 हिट फॉर्मूला

हिट फॉर्मूला

बॉलीवुड में मसाला एक्शन फिल्मों का एक ही फॉर्मूला स्क्रिप्ट है और उसी कहानी पर सारी फिल्में दर्शकों को इंटरटेन करती हैं। बागी, बागी 2 भी उससे अलग नहीं थी। ऐसे में बागी 3 के भी हिट होने की गारंटी 100 प्रतिशत है।

<!–

–>

युवाओं के फेवरिट

युवाओं के फेवरिट

टाईगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर, दोनों ही युवाओं के फेवरिट एक्टर्स में से एक हैं। दोनों के ही पास फैन फॉलोइंग भी है और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का अच्छा रिकॉर्ड भी।

<!–

–>

 दिशा का जलवा

दिशा का जलवा

फिल्म से दिशा पटानी के कैमियो की झलक भी मिल चुकी है और वो नेशनल क्रश हैं इसमें भी कोई दो राय नहीं है। तो आप भी फटाफट फिल्म के टिकट बुक करवा लीजिए।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: