Connect with us

News

शाहरूख खान का इंटरनेट तोड़ कमबैक: थम्स अप एड में दिखी पठान झलक, फैन्स की दिखी दीवानगी – Reactions

Published

on

शाहरूख खान का इंटरनेट तोड़ कमबैक: थम्स अप एड में दिखी पठान झलक, फैन्स की दिखी दीवानगी - Reactions

<!–

–>

ये
तो
बस
शुरूआत
है

एक
दर्शक
ने
लिखा

45
सेकंडा
का
थम्स
अप
का
एड
और
शाहरूख
खान
की
स्टाईल
और
स्वैग
से
लबालब
भरा
हुआ
एड।
ये
तो
शुरुआत
है
पठान
में
तो
इसका
चरम
दिखेगा
और
अब
केवल
इसी
कारण
से
इंतज़ार
बहुत
मुश्किल
हो
रहा
है।
शाहरूख
खान
के
धमाका
करने
का
वक्त

गया
है।

<!–

–>

ताजपोशी के लौटा बादशाह

ताजपोशी
के
लौटा
बादशाह

शाहरूख
खान
को
इस
एड
में
देखकर
फैन्स
पूरी
तरह
आश्वस्त
हो
चुके
हैं
कि
पठान
के
साथ
वो
निराश
नहीं
होंगे।
एक
और
दर्शक
ने
लिखा

ये
आदमी
एक
बार
फिर
से
अपनी
ताजपोशी
के
लिए
लौट
रहा
है।
बड़े
परदे
का
असली
किंग
पठान

रहा
है।

<!–

–>

पागल हुए फैन्स

पागल
हुए
फैन्स

एक
दर्शक
ने
खुद
को
शाहरूख
खान
का
फैन
बताते
हुए
लिखा

ये
जज़्बात,
ये
जुनून,
ये
पागलपन
हमें
पसंद
है।
हम
फैन
हैं
दुनिया
के
सबसे
बड़े
सुपरस्टार
शाहरूख
खान
के।

<!–

–>

सोचिए फिल्म किस स्तर पर होगी

सोचिए
फिल्म
किस
स्तर
पर
होगी

एक
और
दर्शक
ने
लिखा

शाहरूख
खान
के
साथ
थम्स
अप
का
ये
एड
ही
अगर
इतना
ज़बरदस्त
है
तो
ज़रा
सोचिए
कि
सिद्धार्थ
आनंद
की
फिल्म
पठान
को
शाहरूख
खान
किस
स्तर
पर
लेकर
जाएंगे।
शाहरूख
खान
की
ये
कमबैक
फिल्म
असल
मायने
में
उन्हें
वापस
बादशाह
का
दर्जा
दिलाकर
ही
रहेगी।

<!–

–>

कुछ ही घंटों में बादशाहत

कुछ
ही
घंटों
में
बादशाहत

एक
और
बॉलीवुड
पेज
ने
इस
ओर
सबका
ध्यान
खींचा
कि
ट्विटर
को
शाहरूख
खान
के
फैन्स
ने
हाईजैक
कर
लिया
है।
टॉप
10
ट्रेंड्स
में
से
चार
तो
केवल
शाहरूख
खान
के
नाम
पर
चल
रही
है।
वाकई
ऐसी
दीवानगी
देखी
नहीं
कहीं!

<!–

–>

कमबैक मुबारक हो

कमबैक
मुबारक
हो

एक
और
फैन
ने
लिखा

केवल
एक
एड
आया
है
और
शाहरूख
खान
छह
अलग
अलग
हैशटैग
के
साथ
ट्रेंड
हो
रहे
हैं।
वाकई
इस
बार
किंग
लौट
आया
है,
एक्शन
अवतार
में।
कमबैक
मुबारक
हो
किंग
खान।

<!–

–>

कुछ लोग हुए निराश

कुछ
लोग
हुए
निराश

कुछ
फैन्स
इस
एड
को
देखकर
निराश
भी
हुए।
उन्होंने
लिखा

ये
सब
शूटिंग
एक
एड
के
लिए
था।
मैं
तो
पठान
के
अनाउंसमेंट
का
इंतज़ार
कर
रहा
था।

<!–

–>

धमाकेदार होगी पठान

धमाकेदार
होगी
पठान

एक
और
फैन
ने
लिखा

शाहरूख
सर
ने
किसी
ने
एड
में
सही
ही
कहा
था

अनाउंसमेंट
तो
रेलवे
स्टेशन
और
एयरपोर्ट
के
लिए
होता
है।
फिल्म
की
हवा
तो
अपने
आप
बन
जाती
है।
अब
मुझे
पूरा
विश्वास
हो
गया
है
कि
पठान
एक
धमाकेदार
ब्लॉकबस्टर
होगी।

<!–

–>

पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

पिक्चर
अभी
बाकी
है
मेरे
दोस्त

शाहरूख
खान
के
एक
फैन
क्लब
ने
एलान
करते
हुए
लिखा

ये
तो
बस
एड
है,
टीज़र,
ट्रेलर
और
पिक्चर
तो
अभी
बाकी
है
मेरे
दोस्त।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: