News
शाहरूख खान का नया पठान लुक देख पागल हुए फैन्स, डब्बू रतनानी ने शेयर की असली तस्वीर

News
oi-Trisha Gaur
Published: Sunday, February 20, 2022, 18:38 [IST]
शाहरूख
खान
को
लेकर
फैन्स
में
कितनी
दीवानगी
है
ये
देखना
हो
तो
कभी
ट्विटर
पर
चले
जाइए।
वहां
बात
–
बिना
बात
आए
दिन
शाहरूख
खान
किसी
ना
किसी
कारण
से
ट्रेंड
होते
ही
रहते
हैं।
अब
शाहरूख
खान
का
एक
नया
लुक
तेज़ी
से
वायरल
हो
रहा
है
जहां
शाहरूख
खान
सफेद
दाढ़ी
और
बाल
के
साथ
बेहद
स्मार्ट
नज़र
आ
रहे
हैं।
इस
तस्वीर
को
शाहरूख
खान
की
फिल्म
पठान
का
अगला
लुक
बताया
जा
रहा
था
और
फैन्स
ये
सुनकर
काफी
उत्साहित
हो
गए।
पठान
के
सेट
से
अब
तक
शाहरूख
खान
की
जितनी
तस्वीरें
बाहर
आई
हैं
वो
या
तो
पीछे
से
हैं
या
फिर
उनमें
शाहरूख
ने
हुडी
पहन
रखी
है।
लेकिन
इससे
पहले
कि
इस
तस्वीर
को
फैन्स,
पठान
का
नया
लुक
मानकर
इसके
फैन
पोस्टर
बनाने
लग
जाते,
फोटोग्राफर
डब्बू
रतनानी
ने
सबका
उत्साह
ठंडा
किया।
दरअसल,
ये
तस्वीर,
डब्बू
रतनानी
की
खींची
एक
तस्वीर
को
फोटोशॉप
करके
बनाई
गई।
असली
तस्वीर
में
शाहरूख
खान
कुछ
यूं
नज़र
आ
रहे
हैं।

डब्बू
ने
ये
तस्वीर
शेयर
करते
हुए
लिखा
–
कॉपी
से
बेहतर
हमेशा
ओरिजिनल
ही
होता
है।
गौरतलब
है
कि
शाहरूख
खान
हर
साल
डब्बू
रतनानी
के
सालाना
कैलेंडर
का
हिस्सा
रहते
हैं।
–>

Table of Contents
कमबैक
का
हो
रहा
है
इंतज़ार
गौरतलब
है
कि
आर्यन
खान
ड्रग्स
केस
का
सीधा
असर
शाहरूख
खान
की
भी
प्रोफेशनल
ज़िंदगी
पर
पड़ा
था।
एक
तरफ,
शाहरूख
ने
तत्काल
अपनी
सारी
फिल्मों
की
शूटिंग
बंद
कर
दी
थी
वहीं
दूसरी
तरफ
उनकी
अटली
फिल्म
की
हीरोइन
नयनतारा
के
भी
फिल्म
छोड़ने
की
खबरें
आ
रही
थीं।
शाहरूख
खान
को
अक्टूबर
में
स्पेन
में
पठान
की
शूटिंग
के
लिए
जाना
था
लेकिन
फिर
आर्यन
खान
के
ड्रग्स
केस
में
फंसने
के
बाद
उन्हें
अपने
सारे
प्लान
पोस्टपोन
करने
पड़े।
शाहरूख
खान
2018
से
ब्रेक
पर
हैं
और
तब
से
ही
फैन्स
उनके
कमबैक
का
इंतज़ार
कर
रहे
हैं।
–>

ब्रांड
शाहरूख
खान
पर
कितना
पड़ा
असर
आर्यन
खान
ड्रग्स
केस
के
बीच
शाहरूख
खान
काफी
परेशान
चल
रहे
थे
और
प्रोफेशनल
स्तर
पर
भी
अपने
कमिटमेंट
पूरे
नहीं
कर
पा
रहे
थे।
वहीं
कई
ब्रांड्स
शाहरूख
खान
से
दूरी
बनाना
उचित
समझ
रहे
थे।
लेकिन
फैन्स
ने
शाहरूख
खान
का
साथ
नहीं
छोड़ा।
इस
दौरान
शाहरूख
खान
की
बहुत
तारीफ
की
गई।
शाहरूख
खान
ना
ही
आर्यन
खान
के
केस
की
सुनवाई
के
दौरान
एक
भी
बार
कोर्ट
में
पहुंचे
जिससे
कि
केस
पर
कोई
भी
प्रभावित
होने
का
आरोप
ना
लगाए।
वहीं
शाहरूख
खान
ने
इस
पूरे
दौरान,
अपना
आपा
नहीं
खोया
और
शांति
से
आर्यन
को
जेल
से
बाहर
निकालने
की
कोशिश
करते
रहे।
मीडिया
से
दूर
रहने
के
लिए
शाहरूख
खान
ने
मन्नत
छोड़कर
एक
होटल
में
चेक
इन
कर
लिया
था
और
वहीं
से
आर्यन
का
सारा
केस
संभाल
रहे
थे।
–>

वापसी
को
तैयार
हैं
किंग
शाहरूख
खान
जल्दी
ही
अटली
की
फिल्म
लायन
की
भी
शूटिंग
वापस
शुरू
कर
सकते
हैं।
फिल्म
के
सेट
से
लीक
हुए
डॉक्यूमेंट
की
मानें
तो
पठान
के
बाद
शाहरूख
खान
की
इस
अटली
फिल्म
का
नाम
है
लायन।
फिल्म
में
शाहरूख
खान
का
साथ
देंगी
साउथ
सुपरस्टार
नयनतारा
जो
शाहरूख
खान
के
साथ
इस
फिल्म
से
अपना
बॉलीवुड
डेब्यू
करने
जा
रही
हैं।
नयनतारा
के
अलावा
इस
फिल्म
में
सपोर्टिंग
भूमिकाओं
में
दिखाई
देंगी
प्रियामणि
और
सान्या
मल्होत्रा।
–>

पूरी
मसाला
फिल्म
होगी
लायन
माना
जा
रहा
है
कि
शाहरूख
खान
ने
अटली
की
स्क्रिप्ट
को
कई
बार
बदलवाया
लेकिन
मर्सल
डायरेक्टर
ने
हार
नहीं
मानी।
अटली,
शाहरूख
खान
के
बंगले
मन्नत
के
पास
ही
एक
होटल
में
अपना
छोटा
सा
ऑफिस
बना
चुके
हैं
और
वहीं
से
सारा
काम
कर
रहे
हैें।
वो
चेन्नई
से
मुंबई
बार
बार
आना
जाना
नहीं
करना
चाहते
थे।
फिल्म
पूरी
होने
तक
यही
अटली
का
ठिकाना
होगा।
ये
फिल्म
विशुद्ध
देसी
मसाला
है
जो
शाहरूख
खान
को
वापसी
करने
का
मौका
देगा।गौरतलब
है
कि
शाहरूख
खान
की
आखिरी
फिल्म
थी
ज़ीरो
जिसके
बाद
उन्होंने
फिल्मों
से
कुछ
समय
का
ब्रेक
लेने
का
एलान
कर
दिया
था।
इसका
कारण
था
शाहरूख
खान
गलत
दिशा
में
जाता
करियर।
–>

हिरानी
की
कनाडा
इसके
अलावा
शाहरूख
खान
की
राजकुमार
हिरानी
की
फिल्म
कनाडा
का
काम
शुरू
हो
चुका
है।
फिल्म
के
रीडिंग
सेशन
भी
शुरू
हो
चुके
हैं।
ये
फिल्म
Donkey
Flight
के
मुद्दे
पर
एक
हल्की
फुल्की
सोशल
ड्रामा
होगी।
फिल्म
में
शाहरूख
खान
के
साथ
तापसी
पन्नू
और
फातिमा
सना
शेख
का
नाम
साथ
जुड़
रहा
है।
लेकिन
अब
इस
फिल्म
में
तापसी
पन्नू
और
भूमि
पेडनेकर
का
नाम
फाईनल
माना
जा
रहा
–>

स्पाई
यूनिवर्स
की
तैयारी
दिलचस्प
है
कि
पठान
और
टाईगर
3
के
साथ
आदित्य
चोपड़ा,
एक
अलग
स्पाई
यूनिवर्स
बनाने
जा
रहे
हैं।
पठान
के
लिए
सलमान
खान
अपने
टाईगर
अवतार
में
कैमियो
शूट
कर
चुके
हैं।
वहीं
सब
कुछ
ठीक
रहा
तो
शाहरूख
खान
भी
सलमान
खान
की
टाईगर
3
में
अपने
अपने
पठान
अवतार
में
ही
एक
कैमियो
शूट
करेंगे।
खबरें
ये
भी
हैं
कि
पठान
और
टाईगर
की
इस
स्पाई
यूनिवर्स
में
जल्दी
ही
जुड़
सकते
हैं
अपनी
फिल्म
वॉर
के
किरदार
के
साथ
ऋतिक
रोशन।
ऋतिक
रोशन
की
वॉर
सीक्वल
की
तैयारी
भी
इसी
लाईन
पर
की
जा
रही
है।
–>

पठान
से
होगा
धमाकेदार
कमबैक
पठान
की
रिलीज़
के
लिए
आदित्य
चोपड़ा
ने
बिल्कुल
अलग
प्लान
तैयार
किया
है।
इस
प्लान
के
मुताबिक,
पठान
और
टाईगर
3
आठ
हफ्तों
तक
केवल
थिएटर
में
चलेंगी।
आठ
हफ्तों
से
पहले
इन्हें
स्ट्रीम
करने
का
अधिकार
किसी
भी
ओटीटी
प्लेटफॉर्म
के
पास
नहीं
होगा।
पठान
से
शाहरूख
खान
की
वापसी
की
तैयारी
हो
रही
है
और
ये
यशराज
फिल्म्स
की
सबसे
महंगी
फिल्मों
में
से
एक
है।
चूंकि
ये
शाहरूख
खान
का
कमबैक
होगा
इसलिए
इस
फिल्म
के
लिए
फूंक
फूंक
कर
कदम
रखे
जा
रहे
हैं।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed
English summary
Shahrukh Khan’s new look picture was going viral and fans were curious if this is new Pathan look. Dabboo Ratnani finally shared the original picture.
Story first published: Sunday, February 20, 2022, 18:38 [IST]
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं