News
शाहरूख खान ने पठान कमबैक से पहले कर ली चौथी फिल्म तैयारी, मलयालम डायरेक्टर आशिक अबू को किया हां

News
oi-Trisha Gaur
Published: Thursday, February 24, 2022, 22:28 [IST]
शाहरूख
खान
के
कमबैक
का
इंतज़ार
फैन्स
को
बेसब्री
से
है।
हाल
ही
में
थम्स
अप
के
एड
में
शाहरूख
खान
का
पठान
लुक
और
एक्शन
अवतार
देखकर
फैन्स
को
और
भी
ज़्यादा
उत्साहित
कर
दिया
है।
वहीं
अच्छी
खबर
ये
है
कि
शाहरूख
खान
कमबैक
के
बाद
फिलहाल
रूकने
वाले
नहीं
हैं।
पठान
के
साथ
उनकी
दो
फिल्में
तो
पहले
से
लाईन
में
हैं।
अब
शाहरूख
खान
की
चौथी
फिल्म
का
खुलासा
भी
हो
गया
है।
ये
फिल्म
होगी
मलयालम
डायरेक्टर
आशिक
अबू
के
साथ
जिन्होंने
खुद
इस
बात
की
पुष्टि
कर
दी
है
कि
वो
शाहरूख
खान
की
फिल्म
पर
काम
कर
रहे
हैं।
गौरतलब
है
कि
2018
में
ज़ीरो
के
बाद
शाहरूख
खान
ने
एक
ब्रेक
लिया
था
जिसके
बाद
वो
लगातार
अच्छी
कहानियां
ढूंढ
रहे
थे
और
इस
दौरान
हर
डायरेक्टर
ने
अपनी
अपनी
कहानियों
के
साथ
शाहरूख
खान
को
अप्रोच
किया।
इनमें
मधुर
भंडारकर,
संजय
लीला
भंसाली
और
फराह
खान
जैसे
नाम
शामिल
थे।
अब
शाहरूख
खान
के
चौथे
प्रोजेक्ट
को
डायरेक्ट
करेंगे
मलयालम
फिल्मों
के
चर्चित
डायरेक्टर
आशिक
अबू।
आशिक
ने
बताया
कि
वो
फिल्म
की
कहानी
पर
काम
कर
रहे
है
और
कोरोना
की
वजह
से
शाहरूख
खान
के
साथ
उनकी
अपॉइंटमेंट
आगे
बढ़
चुकी
है।
वो
शाहरूख
खान
को
कहानी
और
प्लॉट
सुना
चुके
हैं
और
शाहरूख
खान
इसे
हां
कर
चुके
हैं।
–>

Table of Contents
पठान
से
होगी
वापसी
पठान
की
रिलीज़
के
लिए
आदित्य
चोपड़ा
ने
बिल्कुल
अलग
प्लान
तैयार
किया
है।
इस
प्लान
के
मुताबिक,
पठान
और
टाईगर
3
आठ
हफ्तों
तक
केवल
थिएटर
में
चलेंगी।
आठ
हफ्तों
से
पहले
इन्हें
स्ट्रीम
करने
का
अधिकार
किसी
भी
ओटीटी
प्लेटफॉर्म
के
पास
नहीं
होगा।
पठान
से
शाहरूख
खान
की
वापसी
की
तैयारी
हो
रही
है
और
ये
यशराज
फिल्म्स
की
सबसे
महंगी
फिल्मों
में
से
एक
है।
चूंकि
ये
शाहरूख
खान
का
कमबैक
होगा
इसलिए
इस
फिल्म
के
लिए
फूंक
फूंक
कर
कदम
रखे
जा
रहे
हैं।
–>

अटली
की
फिल्म
शाहरूख
खान,
अटली
की
फिल्म
लायन
की
भी
शूटिंग
शुरू
कर
चुके
हैं।
फिल्म
के
सेट
से
लीक
हुए
डॉक्यूमेंट
की
मानें
तो
पठान
के
बाद
शाहरूख
खान
की
इस
अटली
फिल्म
का
नाम
है
लायन।
फिल्म
में
शाहरूख
खान
का
साथ
देंगी
साउथ
सुपरस्टार
नयनतारा
जो
शाहरूख
खान
के
साथ
इस
फिल्म
से
अपना
बॉलीवुड
डेब्यू
करने
जा
रही
हैं।
नयनतारा
के
अलावा
इस
फिल्म
में
सपोर्टिंग
भूमिकाओं
में
दिखाई
देंगी
प्रियामणि
और
सान्या
मल्होत्रा।
–>

बिल्कुल
देसी
मसाला
फिल्म
माना
जा
रहा
है
कि
शाहरूख
खान
ने
अटली
की
स्क्रिप्ट
को
कई
बार
बदलवाया
लेकिन
मर्सल
डायरेक्टर
ने
हार
नहीं
मानी।
अटली,
शाहरूख
खान
के
बंगले
मन्नत
के
पास
ही
एक
होटल
में
अपना
छोटा
सा
ऑफिस
बना
चुके
हैं
और
वहीं
से
सारा
काम
कर
रहे
हैें।
वो
चेन्नई
से
मुंबई
बार
बार
आना
जाना
नहीं
करना
चाहते
थे।
फिल्म
पूरी
होने
तक
यही
अटली
का
ठिकाना
होगा।
ये
फिल्म
विशुद्ध
देसी
मसाला
है
जो
शाहरूख
खान
को
वापसी
करने
का
मौका
देगा।गौरतलब
है
कि
शाहरूख
खान
की
आखिरी
फिल्म
थी
ज़ीरो
जिसके
बाद
उन्होंने
फिल्मों
से
कुछ
समय
का
ब्रेक
लेने
का
एलान
कर
दिया
था।
इसका
कारण
था
शाहरूख
खान
गलत
दिशा
में
जाता
करियर।
–>

राजकुमार
हिरानी
की
कनाडा
अटली
की
फिल्म
के
बाद
शाहरूख
खान
राजकुमार
हिरानी
की
फिल्म
पर
काम
शुरू
कर
देंगे।
ये
फिल्म
गैर
कानूनी
ढंग
से
विदेश
जाने
वाले
एक
भारतीय
की
कहानी
है।
फिल्म
एक
हल्का
फुल्का
सोशल
ड्रामा
होगी
और
इसमें
शाहरूख
खान
के
साथ
तापसी
पन्नू
और
फातिमा
सना
शेख
का
नाम
साथ
जुड़
रहा
है।
लेकिन
अब
इस
फिल्म
में
तापसी
पन्नू
और
भूमि
पेडनेकर
का
नाम
फाईनल
माना
जा
रहा
है।
इस
फिल्म
की
शूटिंग
15
अप्रैल
से
शुरू
होने
जा
रही
है।
–>

Donkey
Flight
पर
फिल्म
शाहरूख
खान
और
राजकुमार
हिरानी
की
ये
फिल्म
Donkey
Flight
के
विषय
में
है।
यानि
कि
गैर
कानूनी
रूप
से
विदेश
जाना
और
वहां
जाकर
बसना।
इस
विषय
को
फिल्म
में
हल्के
फुल्के
तरीके
से
बिल्कुल
राजकुमार
हिरानी
की
ही
स्टाईल
में
पेश
किया
जाएगा।
इस
फिल्म
के
लिए
राजकुमार
हिरानी
ने
शाहरूख
खान
को
लगभग
2
–
2.5
साल
पहले
ही
अप्रोच
किया
था
और
तब
से
ही
इस
फिल्म
पर
काम
चल
रहा
है।
–>

तीन
कैमियो
में
दिखेंगे
शाहरूख
इसके
अलावा
शाहरूख
खान
तीन
फिल्मों
में
कैमियो
करते
नज़र
आएंगे।
इनमें
सबसे
पहली
होगी
आर
माधवन
की
फिल्म
रॉकेट्री:
द
नाम्बी
इफेक्ट
जिसमें
शाहरूख
खान
एक
जर्नलिस्ट
की
भूमिका
में
नज़र
आएंगे।
इसके
बाद
रिलीज़
होगी
अयान
मुखर्जी
की
ब्रह्मास्त्र
जहां
शाहरूख
खान
बेहद
खास
किरदार
में
हैं।
लेकिन
सबसे
बड़ा
धमाका
होगा
टाईगर
3
जहां,
शाहरूख
खान
अपने
पठान
अवतार
में
सलमान
खान
के
साथ
नज़र
आएंगे।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed
English summary
Shahrukh Khan has given nod to his fourth film with Malayalam director Ashiq Abu post hiatus. SRK will make a thunderous comeback with YRF’s Pathan followed by Atlee’s Lion and Rajkumar Hirani’s Canada.
Story first published: Thursday, February 24, 2022, 22:28 [IST]
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं