Connect with us

News

श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि पर जान्हवी कपूर ने किया इमोशनल पोस्ट, बचपन की तस्वीर की साझा!

Published

on

श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि पर जान्हवी कपूर ने किया इमोशनल पोस्ट, बचपन की तस्वीर की साझा!

News

oi-Salman Khan

|

Published: Thursday, February 24, 2022, 13:23 [IST]

श्रीदेवी
के
निधन
को
आज
4
साल
पूरे
हो
चुके
हैं
और
इंडस्ट्री
इस
नुकसान
को
आज
भी
याद
करती
है।
उनकी
चौथी
पुण्यतिथि
पर
लोग
लगातार
सोशल
मीडिया
पर
उनको
याद
कर
रहे
हैं
और
पोस्ट
कर
रहे
हैँ।
इसी
के
साथ
इस
वक्त
उनकी
बेटियां
जाह्नवी
कपूर
और
खुशी
कपूर
ने
सोशल
मीडिया
पर
इमोशनल
पोस्ट
के
साथ
उन्हें
याद
किया
है।
उनके
ये
पोस्ट
सामने
आने
के
बाद
चर्चा
में
हैं।
सभी
को
पता
है
कि
दुबई
में
दुर्घटनावश
डूबने
से
श्रीदेवी
की
मौत
हो
गई।

अजय देवगन ने काजोल के लिए किया खास पोस्ट, मना रहें हैं शादी की 23वीं सालगिरह!अजय
देवगन
ने
काजोल
के
लिए
किया
खास
पोस्ट,
मना
रहें
हैं
शादी
की
23वीं
सालगिरह!

जान्हवी
ने
इंस्टाग्राम
पर
लिया
और
श्रीदेवी
के
साथ
अपने
बचपन
की
एक
तस्वीर
साझा
की
है।
उन्होने
इस
तस्वीर
के
साथ
कैप्शन
में
लिखा
है
कि..
“मैंने
अभी
भी
अपने
जीवन
में
आपके
साथ
अधिक
से
अधिक
साल
गुजारे
हैं।

लेकिन
मुझे
नफरत
है
कि
तुम्हारे
बिना
जीवन
में
एक
और
साल
जुड़
गया
है।
मुझे
आशा
है
कि
हम
आपको
मम्मा
पर
गर्व
महसूस
कराते
हैं,
क्योंकि
यही
एकमात्र
चीज
है
जो
हमें
आगे
बढ़ाती
है।
तुम्हें
हमेशा
प्यार।”

ख़ुशी
कपूर
ने
भी
श्रीदेवी
के
साथ
अपनी
बचपन
की
एक
तस्वीर
साझा
की,
जिसमें
वह
अपनी
माँ
की
गोद
में
बैठी
हैं,
और
एक
सफेद
दिल
वाला
इमोजी
जोड़ा।
दोनों
के
ये
पोस्ट
इस
बात
सुबूत
हैं
कि
वो
कितना
ज्यादा
श्रीदेवी
को
आज
भी
याद
करतीं
हैं
और
उनको
लेकर
सोशल
मीडिया
पर
पोस्ट
करतीं
हैं।

श्रीदेवी
ने
जान्हवी
कपूर
की
पहली
फिल्म
रिलीज
होने
से
पहले
ही
इस
दुनिया
को
अलविदा
कह
दिया
था।
ऐसा
कहा
जाता
है
कि
वो
काफी
दुखद
एक्सीडेंट
था।
जान्हवी
कपूर
फिलहाल
इंडस्ट्री
में
काफी
शानदार
काम
कर
रहीं
हैं।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Bollywood Actress Janhvi Kapoor emotional post on Sridevi’s fourth death anniversary! Fans also reacting on this day.

Story first published: Thursday, February 24, 2022, 13:23 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar