Connect with us

News

सनाह-मयंक वेडिंग: शाहिद कपूर की बहन सनाह आज मनोज पाहवा के बेटे मयंक के साथ लेंगी सात फेरे, मेहंदी-संगीत और चूड़ा सेरेमनी की फोटोज आईं सामने

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Shahid Kapoor’s Sister Sanah Will Take Seven Rounds With Manoj Pahwa’s Son Mayank Today, Photos Of Mehndi Sangeet And Chuda Ceremony Surfaced

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर शाहिद कपूर की बहन और पंकज कपूर-सुप्रिया पाठक की बेटी सनाह आज (बुधवार) मनोज पाहवा-सीमा पाहवा के बेटे मयंक से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की शादी महाबलेश्वर में होगी। इस सीक्रेट वेडिंग में कपल के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होंगे। एक दिन पहले कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज हल्दी-मेहंदी, संगीत और चूड़ा सेरेमनी हुई थी। जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए कपल के फैमिली मेंबर्स पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए थे। एक्टर विवान शाह ने संगीत सेरेमनी से सनाह और मयंक की एक वीडियो क्लिप शेयर कर उन्हें बधाई दी है। जिसमें कपल के आस-पास सभी लोग डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा विवान ने चूड़ा सेरेमनी की कई फोटोज भी शेयर की हैं। जिसमें शाहिद कपूर समेत कपल के फैमिली मेंबर्स दिखाई दे रहे हैं।

वहीं सनाह का एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें वे अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। पॉपुलर बॉलीवुड मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सनाह को मेहंदी लगाई है। वीना का भी दुल्हन की मां सुप्रिया पाठक के साथ मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो सामने आया है।

वहीं कपल की संगीत सेरेमनी से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सुप्रिया पाठक और उनकी बहन रत्ना पाठक शाह दुल्हन सनाह के साथ पंजाबी लोक गीत पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। रत्ना के बेटे और सनाह के कजिन भाई विवान शाह ने इस वीडियो के अलावा भी मेहंदी और संगीत सेरेमनी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया स्टोरी पर शेयर किए हैं।

सनाह ने 2015 में ‘शानदार’ से किया था डेब्यू
पाहवा और कपूर कई सालों से फैमिली फ्रेंड्स हैं। वहीं सनाह और मयंक भी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। बताया जा रहा है कि सनाह-मयंक ने कुछ दिनों पहले सगाई कर ली थी। सनाह ने साल 2015 में रिलीज हुई विकास बहल की ‘शानदार’ से बड़े पर्दे पर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में सनाह के साथ उनके भाई शाहिद, पिता पंकज कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आईं थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: