Connect with us

News

सलमान खान ने कहा- करण अर्जुन बेहद खास फिल्म है | Salman Khan- Karan Arjun is a special film, I have so many beautiful memories

Published

on

सलमान खान ने कहा- करण अर्जुन बेहद खास फिल्म है | Salman Khan- Karan Arjun is a special film, I have so many beautiful memories

<!–

–>

अजय देवगन थे पहली च्वॉइस

अजय देवगन ने फिल्म साईन कर ली थी लेकिन फिर उन्हें लगा कि शाहरूख वाला किरदार फिल्म पर ज़्यादा हावी हो सकता है और उन्होंने राकेश रोशन से शाहरूख वाला किरदार करने की डिमांड कर डाली।

राकेश रोशन ने अजय देवगन और शाहरूख को साथ बैठकर बात करने को कहा। अजय देवगन और शाहरूख साथ बैठे और दोनों ने एक साथ ही तय किया कि दोनों ही फिल्म छोड़ देते हैं। अजय ने फिल्म छोड़ दी। लेकिन तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि शाहरूख अभी भी फिल्म कर रहे हैं।

<!–

–>

पहली बार साथ

पहली बार साथ

इस फिल्म में सलमान खान और शाहरूख खान पहली बार बड़ी स्क्रीन पर साथ में नज़र आए। इसके बाद तो दोनों की जोड़ी वाकई में भाईयों की जोड़ी कही गई। दोनों सितारों की जोड़ी आज भी मजबूती के साथ कायम है।

<!–

–>

ये था ओरिजनल नाम

ये था ओरिजनल नाम

फिल्म का ओरिजनल नाम करण- अर्जुन नहीं.. बल्कि कायनात रखा गया था। बता दें, इस फिल्म को अजय देवगन से लेकर सनी देओल, करिश्मा कपूर.. कई सितारों ने रिजेक्ट किया था।

<!–

–>

असिस्टेंट डायरेक्टर ऋतिक

असिस्टेंट डायरेक्टर ऋतिक

इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने राकेश रोशन को असिस्ट किया था और उनका काम था दोनों हीरो – शाहरूख खान और सलमान खान की सारी ज़रूरतों का ध्यान रखना। ऋतिक के साथ शाहरूख – सलमान की ये तस्वीर काफी मशहूर है। बाद में शाहरूख खान ने कहो ना प्यार है छोड़कर, राकेश रोशन को सलाह दी थी कि इस फिल्म से ऋतिक को लॉन्च करें।

<!–

–>

कितने लोगों ने किया रिजेक्ट

कितने लोगों ने किया रिजेक्ट

जब अजय देवगन ने फिल्म छोड़ी तो ये किरदार अक्षय कुमार, आमिर खान, सुनील शेट्टी और अरमान कोहली के पास गया। लेकिन अंत में सलमान खान ही इस फिल्म के लिए फाइनल किए गए।

सलमान भी फिल्म छोड़ने वाले थे क्योंकि उसी वक्त वो ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग भी कर रहे थे और दोनों फिल्मों के शेड्यूल में फंस गए थे। लेकिन जब सूरज बड़जात्या को यह बात पता चली तो उन्होंने सलमान को फिल्म ना छोड़ने की सलाह दी थी।

<!–

–>

इन एक्ट्रेसस ने किया था रिजेक्ट

इन एक्ट्रेसस ने किया था रिजेक्ट

काजोल वाले रोल के लिए पहले जूही चावला को अप्रोच किया गया था, जबकि ममता कुलकर्णी वाले रोल के लिए पहले करिश्मा कपूर को अप्रोच किया गया था। लेकिन दोनों ही फिल्म रिजेक्ट कर दिया।

जब तक अजय देवगन फिल्म में थे, उनकी हीरोइन पहले रवीना टंडन थीं जिनके साथ अजय देवगन का बहुत ही बुरा ब्रेकअप हुआ था। अजय ने फिल्म से रवीना को बाहर करवा दिया और फिल्म में एंट्री हुई करिश्मा कपूर की, जिन्हें अजय देवगन उस समय डेट कर रहे थे। अजय के फिल्म छोड़ने के बाद ये रोल, ममता कुलकर्णी ने किया।

<!–

–>

काजोल - राकेश रोशन का झगड़ा

काजोल – राकेश रोशन का झगड़ा

फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल और राकेश रोशन का झगड़ा हुआ क्योंकि काजोल को अपने कॉसट्यूम नहीं पसंद थे। लेकिन राकेश रोशन उनके कपड़े बदलने को तैयार नहीं थे और ऑर्डर देते हुए कहा कि काजोल को वही कपड़े पहनने पड़ेंगे। बाद में काजोल के दोस्त शाहरूख खान ने उन्हें समझाया कि उन्हें डायरेक्टर की बाक की इज़्जत रखनी चाहिए।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: