[ad_1]
–>
यूएसपी सिर्फ एक्शन
अगर आप राधे को सलमान खान की दबंग या फिर वांटेड जैसी फिल्म समझ रहे हैं तो ये गलत होगा। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सलमान इस फिल्म से बतौर एक्शन सुपरस्टार के तौर पर पर्दे पर दिखाई देंगे। रियल फाइट सीन के साथ इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी सिर्फ और सिर्फ एक्शन होगा।
–>

एक्शन के लिए एक नहीं 4
इस फिल्म के लिए 4 एक्शन डायरेक्टर की डिटेल सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार रियल लाइफ एक्शन राधे के लिए डिजाइन किए गए हैं। इसके लिए केजीएफ फिल्म के एक्शन डायरेक्टर के साथ कोरियन और अमेरिकन एक्शन मास्टर को फिल्म के लिए खास तौर पर रखा गया है। जिनकी खूबी रियल लाइफ एक्शन है। हालांकि अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं।
–>

तीन विलेन और एक राधे
राधे बनकर सलमान एक साथ तीन खलनायकों का पत्ता साफ करते हुए आयेंगे। रणदीप हुड्डा के साथ बिग बॅास फेम गौतम गुलाटी और सिक्किम एक्टर सैंग भी होंगे। इन तीनों से सलमान की कड़ी टक्कर होगी। लेकिन आखिरी मुकाबला होगा मैन विलेन रणदीप हुड्डा के साथ।
–>

प्रमोशन पर करोड़ों होंगे खर्च
सलमान ये पहले कह चुके हैं कि राधे एक्शन के लिहाज से वांटेड का बाप होगा। बताया जा रहा है कि इसका क्लाइमैक्स 20 मिनट लंबा है। जिसके लिए 7 करोड़ खर्च किए गए हैं। ‘राधे’ ईद 2020 पर रिलीज़ हो रही है और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम के साथ क्लैश कर रही है। सलमान इसके प्रमोशन पर काफी पैसे लगाने वाले हैं। बाकी ईद और भाई साथ में एक्शन कमाई के चांस राधे के खाते में है।
–>

ऐसा होगा सलमान का किरदार जानकारी लीक
रिपोर्ट अनुसार सलमान एक पुलिसवाले की भूमिका में होंगे। वो एक अंडरकवर पुलिस अफसर बनेंगे। यानी फैंस को एक साथ वांटेड और किक वाले सलमान खान को देखने मिलेगा। लेकिन दिलचस्प ये है कि पहले से दबंग में सलमान पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे। ऐसे में फिर से पुलिस की भूमिका में दिखाने के लिए सलमान के किरदार को कठोर तरीके से पेश किया जाएगा।जो कि अपना काम पूरा करने के बाद कहीं गायब हो जाता है।
[ad_2]
Source link