Connect with us

News

साउथएक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे इमरान खान!: हाथों में हाथ डाले दिखे, यूजर्स को दोनों की केमिस्ट्री लगी सुपर कूल

Published

on

Quiz banner

14 मिनट पहले

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को रविवार (5 फरवरी) को स्पॉट किया गया। इस दौरान वो साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए। जहां इमरान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। वहीं लेखा प्रिंटेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं। दोनों को यूं साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि इमरान और लेखा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इमरान और लेखा की केमिस्ट्री सुपर कूल लगी

अब इमरान और लेखा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरे समय दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रहे। उनकी केमिस्ट्री सुपर कूल लगी। अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक ने लिखा, ‘अब इमरान, लेखा को डेट कर रहे हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘इमरान को खुश देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।’ वहीं कुछ का कहना है कि लेखा के साथ उनके अफेयर की वजह से उनका तलाक हुआ है।

कौन हैं लेखा वाशिंगटन?

लेखा वाशिंगटन तमिल और तेलुगू सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। इसके साथ ही लेखा एक प्रोडक्ट डिजाइनर भी हैं। लेखा वाशिंगटन ने 1999 में साउथ फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थी। फिर वो वीडियो जॉकी बन गईं। इसके साथ ही वो कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जैसे ‘युवा’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’, ‘पीटर गया काम से’ आदि।

लेखा के एक्स हस्बेंड इमरान के करीबी दोस्त थे

लेखा के एक्स हस्बेंड पाबलो चटर्जी और इमरान करीबी दोस्त थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान ने तलाक से पहले लेखा से मिलने के लिए उनके घर के पास एक घर किराए पर लिया था। उनके पड़ोसियों का कहना था कि वे लेखा को अक्सर बिल्डिंग से बाहर और अंदर आते-जाते देखते थे। हालांकि इमरान ने अवंतिका से तलाक लेने के बाद अब अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है।

2011 में हुई थी इमरान खान की पहली शादी

इमरान खान ने अपनी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी। हालांकि उन्होंने 2015 में एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इमरान की पहली शादी अवंतिका मलिक से हुई थी। अवंतिका और इमरान ने 2011 में शादी की थी और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम इमारा है। 2019 में उनके अलग होने की खबरें सामने आने लगी थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: