Connect with us

News

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनू’ को मिली नई रिलीज डेट, सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक!

Published

on

सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' को मिली नई रिलीज डेट, सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक!

News

oi-Salman Khan

By Filmibeat Desk

|

Published: Wednesday, March 9, 2022, 11:44 [IST]

अभिनेता
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
और
अभिनेत्री
रश्मिका
मंदाना
की
आने
वाली
फिल्म
मिशन
मजनू
की
रिलीज
डेट
तय
हो
गई
है।
इस
फिल्म
को
रॉनी
स्क्रूवाला
की
आरएसवीपी
और
गिल्टी
बाय
एसोसिएशन
ने
मिलकर
बनाया
है।
ऐसे
में
ये
फिल्म
अब
10
जून
2022
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होने
के
लिए
तैयार
है।
बता
दें
कि
फिल्म
की
रिलीज
डेट
से
जुड़ी
इस
खबर
को
आरएसवीपी
और
गिल्टी
बाय
एसोसिएशन
का
समर्थन
करने
वाले
प्रोडक्शन
हाउस
ने
अपने
आधिकारिक
सोशल
मीडिया
अकाउंट
पर
सबके
साथ
साझा
किया
है।

इस महीने फ्लोर पर आएगी 'फाइटर', ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन!इस
महीने
फ्लोर
पर
आएगी
‘फाइटर’,
ऋतिक
रोशन
और
दीपिका
पादुकोण
करेंगे
ताबड़तोड़
एक्शन!

वहीं,
शांतनु
बागची
द्वारा
निर्देशित
मिशन
मंजनू
की
कहानी
दिलचस्प
ढंग
से
1970
के
दशक
में
स्थापित
जासूसी
थ्रिलर
है,
जिसमें
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
एक
रॉ
एजेंट
की
भूमिका
निभा
रहे
हैं,
जो
पाकिस्तानी
धरती
पर
एक
गुप्त
ऑपरेशन
का
नेतृत्व
कर
रहा
होता
है।

आपको
बता
दें
कि
यह
फिल्म
भारत
की
स्वीटहार्ट
रश्मिका
मंदाना
की
हिंदी
डेब्यू
फिल्म
भी
है।
अपनी
इस
फिल्म
के
साथ
शांतनु
बागची,
सिद्धार्थ
और
रश्मिका
की
नई
जोड़ी
को
दर्शकों
के
लिए
लेकर
आने
जा
रहे
हैं।

वहीं
खास
बात
यह
भी
है
कि
सिद्धार्थ
की
पिछली
हिट
शेरशाह
और
रश्मिका
की
धमाकेरदार
ब्लॉकबस्टर
पुष्पा
के
बाद,
अब
दोनों
को
एक
साथ
सिल्वर
पर
धूम
मचाते
देखना
खास
होने
वाला
है।

रॉनी
स्क्रूवाला
(आरएसवीपी)
अमर
बुटाला
और
गरिमा
मेहता
(गिल्टी
बाय
एसोसिएशन
मीडिया)
द्वारा
निर्मित
इस
फ़िल्म
को
परवेज
शेख,
असीम
अरोरा
और
सुमित
बथेजा
द्वारा
लिखा
गया
है।
जबकि
शांतनु
बागची
द्वारा
निर्देशित,
मिशन
मजनू
में
सिद्धार्थ
मल्होत्रा,
रश्मिका
मंदाना,
शारिब
हाशमी
और
कुमुद
मिश्रा
लीड
रोल
में
नजर
आने
वाले
हैं।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Bollywood Actor Sidharth Malhotra’s ‘Mission Majnu’ gets a new release date! Read the details which is viral now.

Story first published: Wednesday, March 9, 2022, 11:44 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar