सूर्यवंशी ईद पर राधे के साथ होगी क्लैश? Akshay Kumar’s Sooryavanshi to now clash with Radhe at the box-office?

[ad_1]

<!–

–>

पहले भी होने वाली थी क्लैश

खास बात है कि ईद 2020 पर सलमान खान की ‘इंशाल्लाह’ और अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’ क्लैश होने वाली थी। लेकिन रोहित शेट्टी ने सलमान से दोस्ती निभाते हुए फिल्म की रिलीज डेट को प्रीपोन कर लिया था।

<!–

–>

ईद यानि की सलमान

ईद यानि की सलमान

इधर, सलमान खान की ‘इंशाल्लाह’ बंद हो गई। लेकिन सलमान के तुरंत ही दूसरी फिल्म की घोषणा कर दी ‘राधे’, जिसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। बता दें, हर साल ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म जरूर रिलीज करते हैं।

<!–

–>

सलमान vs अक्षय

सलमान vs अक्षय

लेकिन इस साल अक्षय कुमार भी सलमान खान से टक्कर लेने की पूरी मूड में हैं। लिहाजा, भले ही रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी को प्रीपोन कर लिया। ईद पर अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज होने वाली है।

<!–

–>

कोरोना का प्रभाव

कोरोना का प्रभाव

बहरहाल, अब फिर से सारा हिसाब किताब बिगड़ चुका है। सूर्यवंशी टल चुकी है। जाहिर है रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म को किसी बड़ी तारीख पर ही रिलीज करना चाहते हैं.. क्योंकि फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है। अब सूर्यवंशी कब रिलीज होती है, देखना दिलचस्प होगा।

<!–

–>

सूर्यवंशी

सूर्यवंशी

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में सूर्यवंशी के साथ साथ सिंबा और सिंघम की भी झलक दिखने वाली है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म को 2020 की 300 करोड़ी फिल्म माना जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment