सूर्यवंशी में अक्षय कुमार का स्टंट Rohit shetty revelation about Akshay Kumar action in sooryavanshi

[ad_1]

<!–

–>

ज्यादा से अधिक एक्शन अक्षय सर

रोहित शेट्टी ने साफ तौर पर कहा है कि सूर्यवंशी में 90 प्रतिशत एक्शन सीन खुद से किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में ज्यादा से अधिक एक्शन अक्षय सर ने खुद किए हैं।

<!–

–>

बिना किसी हार्नेस के सपोर्ट

बिना किसी हार्नेस के सपोर्ट

रोहित ने आगे कहा कि हेलीकॅाप्टर सीक्ववेंस के दौरान अक्षय सर को बाइक को कूदकर हेलीकॅाप्टर पर जाना था। उन्होंने बाइक चलाने वाला यह सीन बिना किसी हार्नेस के सपोर्ट से किया है। इस स्टंट में सभी टीम अक्षय को देखकर काफी प्रभावित हुई।

<!–

–>

कब पायलट से अक्षय कुमार ने बात की

कब पायलट से अक्षय कुमार ने बात की

रोहित ने आगे बताया कि बाइक से हेलीकॅाप्टर पर कूदने वाले सीन पर हमने शुरुआत में कट रखा था। ताकि उस पर हार्नेस बांध पाएं। लेकिन कब पायलट से अक्षय ने बात की। हमें ये पता नहीं चला। ये देखकर क्रू के सभी लोग हैरान हो गए।

<!–

–>

ये भी बता चुके हैं रोहित

ये भी बता चुके हैं रोहित

रोहित ने आगे कहा कि अक्षय तो अपने किरदार का नाम तक भूल जाता है। हैदराबाद में अपनी फिल्म के आखिरी शेड्यूल के दौरान ऐसा ही हुआ। उसने कहा कि नाम क्या है मेरा? सूर्यवंशी। वो सबकुछ भूल जाता है।

<!–

–>

जबरदस्त एक्शन सीन्स

जबरदस्त एक्शन सीन्स

बता दें किसिंबा के बाद रोहित शेट्टी फिर से पुलिस के किरदार को पर्दे पर दमदार तरीके से पेश करेंगे। इस बार उनका साथ देंगे अक्षय कुमार। कॉप यूनिवर्स वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स का डबल डोज देखने को मिलेगा। अक्षय एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की भूमिका में होंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment