Connect with us

News

सेलेब स्पॉटेड: येलो सैटिन ड्रेस में फरहान-शिबानी के वेडिंग बैश में पहुंची थीं शनाया कपूर, इन सेलेब्स का भी पार्टी में दिखा ग्लैमरस अंदाज

Published

on

Quiz banner

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Shanaya Kapoor Reached Farhan Shibani’s Wedding Bash In Yellow Satin Dress, These Celebs Also Showed Glamorous Style At The Party

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने 21 फरवरी को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। कोर्ट मैरिज और वेडिंग सेरेमनी के बाद फरहान और शिबानी ने मुंबई में एक वेडिंग बैश रखा था, जहां कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगाए हैं। इस दौरान सभी सेलेब्स का ग्लैमरस लुक देखने मिला-

शनाया कपूर

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इस पार्टी में पीले रंग की सेटिन ड्रेस में पहुंची थी। मिड लेंड की बैकलेस ड्रेस में स्टारकिड बेहद खूबसूरत लग रही थीं। थाई हाई स्लिट ड्रेस और खुले बालों के साथ गोल्डन हील्स और गोल्डन क्लच कैरी किया था।

फरहान- शिबानी दांडेकर​​​​​​​

न्यूलीवेड शिबानी दांडेकर ने हल्के नीले रंग की रच्ड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। प्लंजिंग नेकलाइन, कफ शोल्डर और थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया था। मैचिंग ईयररिंग और सैंडिल में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं दूसरी तरफ फरहान अख्तर ग्रे शर्ट, सफेद ब्लेजर और पेंट में काफी सिंपल लग रहे थे।

करीना कपूर

डीवा करीना कपूर ने वेडिंग पार्टी में वन शोल्डर शिलआउट मिनी ड्रेस पहनी थी। इसे एक्ट्रेस ने एनिमल प्रिंट पंप्स और शिमरी क्लच के साथ स्टाइल किया था।

दीपिका पादुकोण​​​​​​​​​​​​​​

गहराइयां एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने डोलची गबाना की लेस टाई-अप ड्रेस पहनी थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्टेलाटोज और गोल्ड इयररिंग पेयर किया था।

तारा सुतारिया

बॉयफ्रेंड आदर्श जैन के साथ फरहान-शिबानी की पार्टी में पहुंची तारा सुतारिया ने ब्लैक शिमरी को-ओर्ड सेट पहना था। खुले सीधे बालों और डायमंड जूलरी में तारा काफी खूबसूरत लग रही थीं।

मलाइका अरोड़ा

अपने ग्लैमरस अंदाज से चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा ने इस पार्टी में शीर लॉन्ग ड्रेस पहनी थी। इस वन शोल्डर ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग पंप्स और गोल्डन पर्स पेयर किया था।

अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ब्लैक ब्लेजर टॉप के साथ एंकल लेंथ बूट पहना था। बंधे बालों में मिनी पर्स और स्टेटमेंट जूलरी में एक्ट्रेस का लुक काफी पसंद किया गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: