News
सोनू सूद ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला, छात्रों ने वीडियो बनाकर दिया धन्यवाद

News
oi-Trisha Gaur
Published: Wednesday, March 2, 2022, 22:12 [IST]
दुनिया
अभी
यूक्रेन
और
रूस
को
देख
चिंतित
है!
स्थिति
की
संवेदनशीलता
को
देखते
हुए,
कई
लोग
युद्ध
के
बीच
देश
में
फंसे
भारतीय
छात्रों
को
लेकर
भी
चिंतित
हैं।
इन
बच्चों
को
युद्ध
से
भरे
माहौल
से
बचाने
के
लिए
सोनू
सूद
एक
बार
फिर
सामने
आए
हैं।
राष्ट्र
के
नायक
के
रूप
में
सम्मानित,
सोनू
सूद
ने
कई
भारतीय
छात्रों
को
बचाया
और
उन्हें
सुरक्षित
क्षेत्र
में
पहुंचाया।
मानवतावादी
ने
अविश्वसनीय
खबर
साझा
करते
हुए
लिखा,
यूक्रेन
के
छात्रों
के
लिए
बहुत
कठिन
समय
है
और
मेरे
लिए
ये
आज
तक
का
सबसे
कठिन
असाईनमेंट
था।
सोनू
सूद
ने
अच्छी
खबर
शेयर
करते
हुए
लिखा
–
हम
खुशकिस्मत
हैं
कि
हमने
कई
छात्रों
को
सही
सलामत,
बॉर्डर
के
पार
करवा
दिया
है।
हमें
कोशिश
करते
रहनी
है।
उन्हें
हमारी
ज़रूरत
है।
रोमानिया
और
पोलैंड
में
भारत
सरकार
की
एंबैसी
को
धन्यवाद।
सोनू
सूद
ने
अपने
पोस्ट
में
भारत
सरकार,
विदेश
मंत्रालय
और
भारतीय
दूतावास
को
भी
शानदार
काम
करने
के
लिए
बधाई
दी
और
छात्रों
को
वापस
लाने
के
उनके
प्रयासों
की
सराहना
की।
उन्होंने
लगातार
समर्थन
के
लिए
उनका
धन्यवाद
भी
किया।
भारत
सरकार
पहले
ही
यूक्रेन
से
कई
छात्रों
को
निकाल
चुकी
है।
गंगा
ऑपरेशन
के
जरिए
सभी
बच्चों
को
युद्धभुमि
से
बाहर
निकालने
की
दिशा
में
लगातार
काम
कर
रही
है।
सोनू
सूद
यूक्रेन
से
भारतीय
छात्रों
को
बचाने
के
लिए
अथक
प्रयास
कर
रहे
हैं।
यह
पहली
बार
नहीं
है
कि
परोपकारी
व्यक्ति
राष्ट्र
की
मदद
के
लिए
आगे
आये
है।
कोविड
-19
के
दौरान,
अभिनेता
देश
भर
में
कई
लोगों
के
लिए
बड़े
पैमाने
पर
सहारा
बने
थे।
–>

Table of Contents
छात्रों
ने
किया
धन्यवाद
राहत
महसूस
कर
रहे
छात्रों
ने
सोनू
सूद
का
शुक्रिया
अदा
किया
और
वीडियो
मैसेज
शेयर
किया
और
छात्रों
ने
कहा,
“मैं
कीव
में
लंबे
समय
तक
फंसा
रहा,सोनू
सूद
सर
और
उनकी
टीम
ने
हमें
वहां
से
निकलने
में
मदद
की।
उनकी
मदद
से,
हम
अब
अपेक्षाकृत
सुरक्षित
जगह
लविवि
में
हैं,
हम
अंत
में
यूक्रेन
से
बाहर
है
और
भारत
पहुचेंगे
।
सोनू
सूद
की
टीम
ने
हमारी
बहुत
मदद
की
हैं
यह
उनकी
वजह
से
है
कि
हम
अभी
यहां
हैं।
हर
बार
एक
समय
में,
वे
पूछते
हैं
कि
हम
कैसे
हैं
और
साथ
ही
हमारी
आर्थिक
मदद
कर
रहे
हैं।
धन्यवाद,
सोनू
सूद
और
उनकी
टीम।”
–>

करते
गए
ज़रूरतमंदों
की
मदद
सोनू
सूद
ने
अपने
नेक
काम
की
शुरूआत
लॉकडाउन
के
साथ
ही
की
थी
जब
उन्होंने
अपने
होटल
को
पैरामेडिकल
स्टाफ
के
रहने
के
लिए
मुफ्त
में
उपलब्ध
कराया।
इसके
बाद
उन्होंने
गरीबों
को
खाना
बांटने
की
शुरूआत
की।
इसके
बाद
सोनू
सूद
ने
कुछ
बसों
में
सरकार
से
परमिशन
लेने
के
बाद
प्रवासी
मज़दूरों
का
एक
जत्था
अपने
अपने
घर
भेजने
की
कोशिश
की।
लेकिन
धीरे
धीरे
लोग
उनसे
मदद
मांगते
गए।
–>

केवल
पब्लिसिटी
स्टंट?
सोनू
सूद
पर
इसके
बाद
लोगों
ने
इल्ज़ाम
लगाया
कि
वो
केवल
इमेज
बिल्डिंग
के
लिए
इस
आपदा
को
अपने
लिए
अवसर
में
बदल
रहे
हैं।
यही
कारण
है
कि
उन्हें
ज़्यादा
फर्क
नहीं
पड़ता
कि
किसको
सच
में
मदद
मिल
रही
है
या
नहीं।
लेकिन
जितने
मदद
के
हाथ
सोनू
सूद
की
तरफ
बढ़े,
उनके
पास
थक
कर
बैठने
का
और
आलोचनाओं
का
खंडन
करने
का
भी
समय
नहीं
था।
इसलिए
सोनू
सूद
वही
काम
करते
गए
जो
वो
पिछले
दो
सालों
से
कर
रहे
हैं
–
लोगों
की
मदद।
–>

अभी
भी
जारी
है
काम
गौरतलब
है
कि
सोनू
सूद
की
इस
संस्था
में
उनके
बेटे
और
पत्नी
भी
साथ
दिया।
सोनू
सूद
पूरे
देश
में
ऑक्सीजन
से
लेकर
बेड
सप्लाई
करने
की
कोशिश
करते
दिखे
जिससे
कि
ऑक्सीजन
की
कमी
के
चलते
कोई
अपना
दम
ना
तोड़े।
अब
सोनू
सूद,
यूक्रेन
में
फंसे
भारतीय
छात्रों
की
मदद
करने
में
जुट
गए
हैं।
–>

इतिहास
में
दर्ज
हो
चुके
हैं
सोनू
सूद
गौरतलब
है
कि
सोनू
सूद
ने
महामारी
के
दौरान
जिस
युद्ध
स्तर
पर
काम
किया
लोग
उन्हें
सच
का
सुपरहीरो
मानने
लगे
और
उन्हें
मसीहा
बुलाने
लगे।
इतनी
मदद
तो
भगवान
भी
नहीं
कर
सकता
जितनी
तेज़ी
से
सोनू
सूद
ने
लोगों
को
मदद
दिलवाई।
हर
किसी
का
मानना
है
कि
जब
इतिहास
में
भारत
का
ये
काला
अध्याय
दर्ज
होगा
तब
उसमें
सोनू
सूद
की
सूझ
बूझ
और
दरियादिली
पर
भी
एक
चैप्टर
ज़रूर
होना
चाहिए।
Tough
times
for
our
students
in
Ukraine
&
probably
my
toughest
assignment
till
date.
Fortunately
we
managed
to
help
many
students
cross
the
border
to
safe
territory.
Lets
keep
trying.
They
need
us.
Thank
You
@eoiromania🇮🇳
@IndiaInPoland
@meaindia
for
your
prompt
help.
Jai
Hind🇮🇳
https://t.co/q9oJ428pHu—
sonu
sood
(@SonuSood)
March
2,
2022
That’s
my
job.
I
am
glad
that
I
was
able
to
do
my
bit,
Big
thank
you
to
Government
of
India
for
all
the
support.
Jai
hind
🇮🇳
https://t.co/KWhf7R4pP9—
sonu
sood
(@SonuSood)
March
2,
2022
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed
English summary
Sonu Sood helps Indian students in Ukraine to cross borders and reach safe countries. Actor thank Indian embassy in Poland and Romania.
Story first published: Wednesday, March 2, 2022, 22:12 [IST]
Source link
-
Insurance3 years ago
Max Life Insurance Online Premium Receipt
-
News3 years ago
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, सीबीआई जांच कराने की मांग
-
Web Series4 years ago
BOSS Baap of Special Services Review | Cast | Trailer In Hindi | Web Series |
-
Songs Lyrics4 years ago
I Been That Lyrics In Hindi | ई हैवे बीन डट Lyrics | Emiway x Dax
-
Movies4 years ago
Chhichhore (2019) | Chhichhore Movie | Chhichhore Bollywood Movie Cast & Crew, Release Date, Review, Photos, Videos – Movieskhabar
-
News4 years ago
Neha dhupia addresses roadies revolution controversy | रोडीज में दिए बयान पर बढ़ा विवाद तो नेहा धूपिया ने लिखी पोस्ट, ‘मेरे पिता का व्हाट्सएप गालियों से भर गया है’
-
Movies4 years ago
The Zoya Factory Movie Story In Hindi | Release Date, Cast, Crew, Trailer, Review
-
Movies4 years ago
Baaghi 3 Song Dus Bahane 2.0: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस बदमाश गाने में गर्मी बढ़ाते हैं