Connect with us

News

हाइएस्ट कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी पठान: दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ा,नजरें अब बाहुबली-2 और KGF-2 के रिकॉर्ड पर, 729 करोड़ हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Published

on

Quiz banner

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पठान ने आमिर खान की फिल्म दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दंगल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने सिर्फ 11 दिनों में 386.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही पठान सबसे ज्यादा कमाने कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वहीं पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का आंकड़ा 729 करोड़ तक पहुंच गया है।

मूल रूप से हिंदी भाषा में बनी फिल्मों में पठान अब सबसे आगे निकल गई है। ओवरऑल हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो पठान के आगे अब सिर्फ बाहुबली 2 और केजीएफ 2 है।

हर दिन के हिसाब से पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन..

पठान ने दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ा
आमिर खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। 2016 के बाद से ही इस रिकॉर्ड को कोई भी बॉलीवुड फिल्म तोड़ नहीं पाई थी। अब पठान ने रिलीज के सिर्फ 11 दिनों में दंगल के टोटल कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

ये आंकडें सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन के हैं।

ये आंकडें सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन के हैं।

वर्ल्डवाइड हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्मों में पठान की एंट्री
मूल रूप से हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्मों में दंगल ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा 2,024 करोड़ कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान थी जिसने पूरी दुनियाभर में 969.06 करोड़ का ओवरऑल कलेक्शन किया था। अब 729 करोड़ के साथ इस लिस्ट में पठान की एंट्री हो गई है।

गौर करने वाली बात ये है कि दंगल और सेक्रेट सुपरस्टार चीन में काफी बंपर हिट हुई थी।

गौर करने वाली बात ये है कि दंगल और सेक्रेट सुपरस्टार चीन में काफी बंपर हिट हुई थी।

सबसे कम समय में 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म है पठान
पठान ने सबसे कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया था। पठान ने ओपनिंग वीक में ही 318.50 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की थी। केजीएफ 2 ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं बाहुबली 2 ने 247 करोड़ की कमाई की थी।

पठान ने सबसे कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया है।

पठान ने सबसे कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया है।

पठान ने पहले ही दिन बनाया था रिकॉर्ड
रिलीज के पहले दिन ही दिन पठान ने 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के साथ ही इन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।

पठान ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म है।

पठान ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म है।

पठान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

725 करोड़ तक पहुंचा पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन:फैन ने शाहरुख से पूछा- पठान का रियल कलेक्शन बताओ, SRK बोले- तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है..

पठान का थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर रन जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने डोमेस्टिट बॉक्स ऑफिस पर अब तक 378.15 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 725 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच शाहरुख खान ने ट्विटर पर ASK SRK का सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से पठान का रियल कलेक्शन पूछा,जवाब में शाहरुख ने कहा कि पठान को करोड़ो लोगों का प्यार मिला है वही काफी है। पूरी खबर पढ़ें

‘शाहरुख को नहीं जानते तो माई नेम इज खान देखिए’:ब्राजीलियन राइटर पाउलो कोएलो ने SRK की तारीफ में लिखा- वो एक लीजेंड्री एक्टर हैं

ब्राजील के फेमस ऑथर और सॉन्ग राइटर पाउलो कोएलो ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। पाउलो ने अपने सोशल मीडिया पर शाहरुख की तारीफ में लिखा है कि जो लोग पश्चिमी देशों में शाहरुख को नहीं जानते हैं उन्हें माई नेम इज खान देखना चाहिए। दरअसल शाहरुख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने घर मन्नत के बाहर फैंस का अभिवादन कर रहे थे। पाउलो ने इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान को किंग कहा है साथ ही ये भी लिखा है कि वो उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। पूरी खबर पढ़ें

दोबारा साथ नजर आएंगे पठान और टाइगर:राइटर श्रीधर राघवन बोले- हम सलमान-शाहरुख को फिर साथ लाने की कोशिश करेंगे

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 350 करोड़ के करीब पहुंच गया है। अब हाल ही में फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में सलमान और शाहरुख को दोबारा साथ में देखा जा सकता है। उन्होंने बातों- बातों में इशारा किया है कि भविष्य में पठान और टाइगर को साथ लेकर आया जा सकता है। ये मुख्य रूप से एक क्रॉसओवर होगा, जो ऑडियंस के लिए अलग अनुभव लेकर आएगा। पूरी खबर पढ़ें..

‘पठान तो शुरुआत थी,असली रिकॉर्ड्स तो अब बनेंगे’:जवान के सेट से शाहरुख की तस्वीर देख एक्साइटेड हुए फैंस, बैंडेज से बंधा नजर आया SRK का चेहरा

पठान के हिट होने के बाद शाहरुख खान के सितारें बुलंदियों पर हैं। अब उनकी अगली फिल्म जवान के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा बैंडेज से बंधा हुआ है। फिल्मफेयर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने ये तस्वीर शेयर की है। पूरी खबर पढ़े

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: