Connect with us

News

हिंदी में साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में- 500 करोड़ी बाहुबली 2 टॉप पर, अक्षय कुमार की फिल्म भी शामिल

Published

on

हिंदी में साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में- 500 करोड़ी बाहुबली 2 टॉप पर, अक्षय कुमार की फिल्म भी शामिल

Box Office

oi-Neeti Sudha

|

Published: Thursday, February 3, 2022, 10:18 [IST]

अल्लू
अर्जुन
स्टारर
फिल्म
‘पुष्पा’
की
हिंदी
डबिंग
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
100
करोड़
से
भी
ऊपर
का
बिजनेस
कर
लिया
है।
सिनेमाघरों
में
अपने
सातवें
हफ्ते
भी
कमाई
करने
के
साथ
फिल्म
सफलता
के
नए
रिकॉर्ड
कायम
कर
रही
है।
बीते
कुछ
सालों
में
साउथ
की
फिल्मों
ने
हिंदी
मार्केट
में
जैसा
प्रदर्शन
किया
है,
उसे
देखते
हुए
साफ
कहा
जा
सकता
है
कि
तमिल,
तेलुगु,
मलयालम
और
कन्नड़
फिल्मों
का
क्रेज
अब
किसी
क्षेत्र
तक
ही
सीमित
नहीं
है।

अब
पैन
इंडिया
फिल्में
बनती
हैं।
यह
ट्रेंड
भले
बाहुबली
निर्देशक
एसएस
राजामौली
ने
अपनी
ब्लॉकबस्टर
फिल्म
के
साथ
शुरु
किया।
लेकिन
हालिया
रिलीज
कई
फिल्मों
ने
इस
ट्रेंड
को
पूरी
मजबूती
के
साथ
आगे
बढ़ाया
है।
इन
फिल्मों
की
कमाई
के
साथ
तो
चर्चा
यहां
तक
शुरु
हो
गई
कि,
कहीं
हिंदी
फिल्मों
को
अब
इनसे
खतरा
तो
नहीं!

राजामौली की RRR से नहीं क्लैश करेगी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'राजामौली
की
RRR
से
नहीं
क्लैश
करेगी
कार्तिक
आर्यन
की
‘भूल
भुलैया
2’

खैर,
बॉलीवुड
को
कितना
तैयार
रहना
चाहिए,
इसका
अंदाजा
तो
कुछ
सालों
के
बाद
ही
लगेगा।
लेकिन
फिलहाल
दर्शकों
के
लिए
यह
काफी
शानदार
समय
चल
रहा
है।
जहां
पहले
साउथ
के
फिल्मों
की
हिंदी
डबिंग
सिर्फ
सिर्फ
टेलीविजन
तक
ही
सीमित
थीं,
अब
फैंस
उन्हें
बड़े
पर्दे
पर
देख
पा
रहे
हैं।

आने
वाले
समय
में
भी
राधे
श्याम,
केजीएफ
चैप्टर
2,
सलार,
आरआरआर,
वालिमई,
बीस्ट..
जैसी
फिल्में
हिंदी
में
भी
रिलीज
होने
को
तैयार
हैं।
बहरहाल,
उससे
पहले

यहां
देंखे
हिंदी
में
साउथ
की
सबसे
ज्यादा
कमाने
वाली
फिल्में-

<!–

–>

बाहुबली 2

बाहुबली
2

साल
2017
में
आई
एसएस
राजामौली
की
फिल्म
बाहुबली
2
ने
हिंदी
में
511.30
करोड़
का
बिजनेस
किया
था।
फिल्म
ब्लॉकबस्टर
रही
थी।
प्रभास
स्टारर
इस
फिल्म
ने
वर्ल्डवाइड
1800
करोड़
से
ऊपर
का
बॉक्स
ऑफिस
कलेक्शन
किया
था।

<!–

–>

2.0

2.0

एस
शंकर
के
निर्देशन
में
बनी
ये
तमिल
फिल्म
साल
2018
में
रिलीज
हुई
थी।
फिल्म
में
मुख्य
किरदारों
में
थे
मेगास्टार
रजनीकांत
और
अक्षय
कुमार।
फिल्म
की
हिंदी
डबिंग
ने
188
करोड़
का
बिजनेस
किया
था।
वहीं,
वर्ल्डवाइड
इसने
750
करोड़
की
कमाई
की
थी।

<!–

–>

साहो

साहो

साल
2019
में
आई
प्रभास
और
श्रद्धा
कपूर
स्टारर
इस
फिल्म
ने
हिंदी
में
148
करोड़
का
बिजनेस
किया
था।
हालांकि
ये
फिल्म
हिंदी
में
डब
नहीं
थी।
बल्कि
इसे
एक
साथ
तेलुगु,
तमिल
और
हिंदी
में
बनाया
गया
था।

<!–

–>

बाहुबली

बाहुबली

साल
2015
में
फिल्म
बाहुबली
ने
हिंदी
में
120
करोड़
के
लगभग
का
कलेक्शन
किया
था।
फिल्म
का
क्रेज
फैंस
के
सिर
चढ़कर
बोल
रहा
था।
इस
फिल्म
को
हिंदी
में
करण
जौहर
की
धर्मा
प्रोडक्शन
ने
प्रस्तुत
किया
था।
इस
फिल्म
ने
वर्ल्डवाइड
650
करोड़
का
कलेक्शन
किया
था।

<!–

–>

पुष्पा

पुष्पा

17
दिसंबर
2021
को
रिलीज
हुई
अल्लू
अर्जुन
स्टारर
ये
फिल्म
अब
तक
सिनेमाघरों
में
दौड़
रही
है।
फिल्म
की
हिंदी
डबिंग
ने
अब
तक
बॉक्स
ऑफिस
पर
100
करोड़
का
आंकड़ा
पार
कर
लिया
है।
वहीं,
अभी
भी
कमाई
जारी
है।

<!–

–>

केजीएफ

केजीएफ

साल
2018
में
रिलीज
हुई
सुपरस्टार
यश
की
फिल्म
केजीएफ
की
हिंदी
डबिंग
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
44.09
करोड़
का
बिजनेस
किया
था।
अब
फिल्म
का
दूसका
भाग
भी
इस
साल
रिलीज
होने
के
लिए
तैयार
है।

<!–

–>

कबाली

कबाली

साल
2016
में
आई
मेगास्टार
रजनीकांत
की
इस
फिल्म
ने
हिंदी
में
33
करोड़
का
कलेक्शन
किया
था।
जबकि
वर्ल्डवाइड
बॉक्स
ऑफिस
पर
फिल्म
ने
300
करोड़
की
कमाई
की
थी।

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

See the list of highest grossing south films dubbed in Hindi. With 500 crore Baahubali 2 is on the top, whereas Allu Arjun’s Pushpa stands on 4th.

Story first published: Thursday, February 3, 2022, 10:18 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar