Connect with us

News

हैप्पी बर्थडे: 30 साल से ज्यादा के करियर में आमिर खान ने की हैं 58 फिल्में, पढ़िए एक्टर के 5 मजेदार किस्से

Published

on

Quiz banner

21 मिनट पहले

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान 14 मार्च 2022 को अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं। 30 साल से ज्यादा के करियर में आमिर खान ने 58 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ऐसे में आज हम आपको हानिकारक बापू जिसने ईशान की जिंदगी में राम बनकर एंट्री ली और हम अपने फैंस के बीच कयामत मचाने वाले इश्क बाज फनकार के किस्से बताने जा रहे हैं। आइए बताते है आमिर के दिलचस्प किस्से।

1. जब दंगल के लिए 21,000 से अधिक लड़कियों का ऑडिशन लिया था
आमिर खान ने दंगल के लिए 21,000 से अधिक लड़कियों का ऑडिशन लिया था। क्योंकि वह इंडस्ट्री से किसी को कास्ट नहीं करना चाहते थे। इसके बाद आमिर ने दंगल के लिए फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा को कास्ट किया।

2. फिल्म की स्क्रिप्ट की ही तरह रियल लाइफ में हीरोइन से बात नहीं की
आमिर मनीषा कोइराला के साथ ‘अकेले हम अकेले तुम’ की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वो सेट पर बहुत अजीब बर्ताव कर रहे थे। मनीषा से कोई बात ही नहीं करते, अलग-थलग पड़े रहते। इससे परेशान होकर मनीषा खुद उनके पास गयी और पूछा, ‘तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?’ इस पर आमिर ने जवाब दिया, ‘स्क्रिप्ट के मुताबिक मैं तुमसे बात नहीं करता हूं, इसलिए मैं बात नहीं कर रहा ।’ स्क्रिप्ट में लिखा था कि आमिर और मनीषा के किरदार एक-दूसरे से बात नहीं करते। लेकिन काम करते-करते दोनों में चीज़ें ठीक हो गईं।

3. थ्री इडियट्स में जब सीन को रीयल बनाने के लिए आमिर को पिला दी गई शराब
फिल्म ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग के वक्त एक सीन फिल्माया जाना था, जिसमें आमिर, शरमन और आर. माधवन को असली शराबियों की तरह नजर आना था। सीन को रीयल बनाने के लिए आमिर ने राजकुमार हिरानी को सलाह दी कि हम तीनों थोड़ी-थोड़ी शराब पी लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर, माधवन और शरमन ने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी।

4. किस्सा लगान मूवी के सेट से
आमिर ने शो के.बी.सी में बताया कि अमिताभ बच्चन को लगान मूवी में कमेंन्ट्री के लिए कहा गया था। इस पर बिग बी ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब तक उन्होंने जिन फिल्मों में बैकग्राउंड आवाज दी है, सारी फ्लॉप रही है. फिर आमिर ने कहा कि वे जोखिम उठाने को तैयार हैं क्योंकि फिल्म बनाते वक्त पहले ही कई दुश्वारियां आ चुकी हैं और वे उनसे निजात पा लिए है।”

5. रेस के बीच में घरवालों की बात सुनने चल दिए आमिर
अपने स्कूल के शुरुआती टाइम में आमिर ने एक रेस में हिस्सा लिया था। उम्र उनकी कोई तीन साल रही होगी। आमिर को चीयर करने घरवाले भी आए थे। जैसे ही रेस शुरू हुई, घरवाले कम ऑन आमिर! कम ऑन आमिर! चिल्लाने लगे। अब बेचारे आमिर ठहरे भोले बच्चे, उन्हें लगा घरवाले उन्हें बुला रहे है। वो रेस-वेस सब छोड़कर चले गए बात सुनने लगे। उधर रेस पूरी होने को आई और आमिर थे सबसे पीछे। रेस खत्म हो गई और आमिर रेस कायदे से पूरी भी नहीं कर पाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: