Connect with us

News

400 करोड़ की विश्व युद्ध फिल्म में इस सुपरस्टार की एंट्री, KGF 2 के बाद Box Office पर बड़ा धमाका

Published

on

400 करोड़ की विश्व युद्ध फिल्म में इस सुपरस्टार की एंट्री,  KGF 2 के बाद Box Office पर बड़ा धमाका

<!–

–>

ऐसी
होगी
फिल्म
की
कहानी

साथ
ही
इन
सभी
बच्चों
के
बड़े
होने
तक
तकरीबन
9
साल
तक
सभी
बच्चों
को
संभालने
और
उनका
पूरी
तरह
से
ध्यान
भी
रखा
था।
आगे
जाकर
कहानी
इस
तरह
दिलचस्प
बनती
है
इसी
में
से
एक
बच्चा
भविष्य
में
पोलैंड
का
पीएम
बनता
है।
इसके
बाद
वह
पोलैंड
में
राजा
जाम
साहब
के
नाम
को
अमर
कर
देता
है।

<!–

–>

गुड महाराजा की भूमिका

गुड
महाराजा
की
भूमिका

उनके
नाम
पर
कई
सड़कों
और
बाकी
की
योजनाएं
बना
देता
है।
बताया
जाता
है
कि
यह
एक
सच्ची
कहानी
पर
आधारित
है।इस
हाई
बजट
फिल्म
पर
अधिक
खुलासा
करते
हुए
बताया
गया
है
कि
संजय
दत्त
इस
फिल्म
में
गुड
महाराजा
की
भूमिका
निभायेंगे।
इस
फिल्म
को
लेकर
शूटिंग
के
पहले
की
तैयारी
शुरू
हो
चुकी
है।

<!–

–>

 हाई बजट फिल्म

हाई
बजट
फिल्म

पूरी
तरह
से
तय
है
कि
यह
हाई
बजट
फिल्म
पर्दे
पर
नजर
आएगी।
बॅालीवुड
के
नामी
फिल्म
मेकर
विकास
वर्मा
इस
फिल्म
का
निर्माण
कर
रहे
हैं।
इन
दिनों
वह
इस
स्क्रिप्ट
को
पर्दे
पर
लाने
के
लिए
हर
जरूरी
काम
पर
पूरी
तरह
से
फोकस
कर
रहे
हैं।
संजय
दत्त
के
साथ
यह
फिल्म
मल्टी
स्टारर
होगी।
कई
कलाकार
इस
फिल्म
का
मुख्य
चेहरा
होंगे।

<!–

–>

केजीएफ चैप्टर 2 का क्लाइमैक्स

केजीएफ
चैप्टर
2
का
क्लाइमैक्स

गौरतलब
है
कि
संजय
दत्त
जल्द
ही
केजीएफ
चैप्टर
2
में
अधीरा
की
भूमिका
में
यश
के
साथ
फाइट
करते
हुए
दिखाई
देंगे।
केजीएफ
2
का
क्लाइमैक्स
बताया
जा
रहा
है
कि
संजय
दत्त
और
यश
के
बीच
जबरदस्त
फाइट
सीन
देखने
को
मिलेगा।
इस
बार
अधीरा
का
कब्जा
केजीएफ
2
पर
यश
की
भूमिका
से
अधिक
बताया
जा
रहा
है।


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: