Connect with us

News

actress Ranveer Singh turns photographer for Deepika Padukone as she plays piano amid self quarantine break | होम क्वारेन्टाइन के समय में पियानो सीख रही हैं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह ने क्लिक की तस्वीर

Published

on

actress Ranveer Singh turns photographer for Deepika Padukone as she plays piano amid self quarantine break

दैनिक भास्कर

Mar 23, 2020, 01:45 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉक डाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी होम क्वारेन्टाइन में हैं और इस खाली समय का सही उपयोग करने के लिए प्रयासरत हैं। हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए सवाल-जवाब राउंड रखा जिसमें फैन ने पूछा कि आप अपना क्वारेन्टाइन समय कैसे बिता रहे हैं। इसके जवाब में रणवीर ने दीपिका की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए बताया, हम खा रहे हैं, सो रहे हैं, एक्सरसाइज कर रहे हैं, फिल्में देख रहे हैं और दीपिका पियानो बजाना सीख रही हैं।

दीपिका बना रहीं समय प्रोडक्टिव: दीपिका अपने खाली समय को प्रोडक्टिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वह इंस्टाग्राम पर एपिसोड सीरीज के तहत बता रही हैं कि वह क्वारेन्टाइन के समय क्या कर रही हैं। दीपिका ने घर में रहने के पहले दिन अपनी वार्डरोब की सफाई की थी। जिसे उन्होंने पहला एपिसोड बताया था। फोटो शेयर करके दीपिका ने बताया कि वो COVID-19 के चलते घर और वार्डरोब की सफाई कर रही हैं। 

दीपिका ने की सेल्फ केयर: इसके पहले भी दीपिका ने फेस मसाज करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘सीजन 1, एपिसोड 2। COVID-19 के समय में प्रोडक्टिविटी’। इसके साथ दीपिका ने सेल्फ लव और सेल्फ केयर का हैशटैग भी इस्तेमाल किया था। दीपिका ने मसाज करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की थी।

इसके बाद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जूस पीते हुए तस्वीरें शेयर की थी जिसे उन्होंने तीसरा एपिसोड नाम दिया था। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘सीजन 1, एपिसोज 2। जूस पियो, फल खाओ। COVID-19 के समय प्रोडक्टिविटी’। 


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: