Aditi Arya will be opposite Hina Khan in Unlock: The Haunted App | फिल्म ’83’ की एक्ट्रेस अदिति आर्य ‘अनलॉक: द हॉन्टेड ऐप’ में होंगी हिना खान के अपोजिट

[ad_1]

Dainik Bhaskar

Feb 27, 2020, 08:58 AM IST

बॉलीवुड डेस्क. पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 अदिति आर्या जल्द ही एक्ट्रेस हिना खान और कुशाल टंडन के साथ डिजिटल फिल्म ‘अनलॉक: द हॉन्टेड ऐप’ में नज़र आने वाली हैं। फिल्म  की कहानी की बात की जाए तो, फिल्म की कहानी सुहानी यानी हिना खान के इर्द-गिर्द घूमती है, सुहानी किसी के प्यार में पड़ती है लेकिन उसे हमेशा डर होता है कि वो उसे खो न दें। जिसके लिए वह अपनी फ्लैटमेट रिद्धि यानी अदिति आर्य पर शक करती है।

जब अदिति से फिल्म में उनके किरदार के बारे में पूछा गया तब उन्होंने उत्साहित होते हुए बताया कि “रिद्धि का किरदार फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केवल वे ही होती है जिन्हें फ़िल्म के आखिरी तक प्रेतबाधित घटनाओं के बारे में पता नहीं होता है, और इन सब के चलते वे इस तरह की घटनाओं का शिकार हो जाती है। मेरा किरदार कुशाल टंडन और हिना खान के साथ एक लव ट्राएंगल दर्शाता है। मैं एक ऐसी लड़की के किरदार में हूं जो बेहद मासूम, फिक्र करने वाली और लगाव की भावना रखने वाली है।”

हॉरर वेब फिल्म को डायरेक्ट देबात्मा मंडल किया है। फिल्म में अदिति आर्य, कुशल टंडन, हिना खान के अलावा ऋषभ सिन्हा भी नज़र आने वाले है। अदिति को इसके पहले ‘तंत्र’ और ‘स्पॉटलाइट 2’ जैसे शो में देखा जा चुका है। जहां पर उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। अदिति आर्या जल्द ही बहुचर्चित फ़िल्म 83 में भी नज़र आने वाली है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Comment