Connect with us

News

Amitabh Bachchan Latest News, Megastar Amitabh Bachchan On Twitter Share Photo Of Superman In a Dress Amid Coronavirus (COVID-19) Outbreak In India Today News | सुपरमैन की ड्रेस में दिखे अमिताभ, लिखा- काश हम इस भयंकर महामारी को हमेशा के लिए नष्ट कर सकते

Published

on

अमिताभ बच्चन का शेयर किया फोटो।

दैनिक भास्कर

Mar 20, 2020, 01:50 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के डर से फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में लॉकडाउन है और सभी स्टार्स घर पर हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन खाली वक्त का सदुपयोग कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिषेक की बर्थडे पार्टी का कई साल पुराना फोटो शेयर किया, जिसमें वे सुपरमैन की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि काश हम वास्तव में सुपरमैन बन कर इस भयंकर महामारी को नष्ट कर सकते।

अभिषेक के बर्थडे सेलिब्रेशन का फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘शुरुआती वर्षों में अभिषेक के लिए उनके जन्मदिन पर हुई फैंसी ड्रेस पार्टी… जिसकी थीम सुपरमैन थी। काश कि वास्तव में हम सुपरमैन बनकर इस भयंकर महामारी कोरोनावायरस को सदा के लिए नष्ट कर सकते।’

भरोसा करने का मौका मिला

इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘…इन दिनों घर से काम कर रहे लोगों की वजह से बेहतर काम हो रहा है। ये हमारे साथी सहयोगियों पर भरोसा करने का एक अवसर लाया है।’ अपने इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘सन् 1665 में ब्यूबोनिक प्लेग बीमारी की वजह से यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से सर इसाक न्यूटन को घर से काम करना पड़ा और इसी दौरान उन्होंने केल्कुलस और गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज की थी।’
 

 

अमिताभ ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री की ओर से किए गए ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान का भी समर्थन किया। 


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: