Anupam Kher with Robert De Niro| Anupam Kher celebrates birthday with Niro| Anupam Kher birthday | अनुपम खेर ने लीजेंड रॉबर्ट डी नीरो को बताया गॉड ऑफ एक्टिंग, साथ मनाया 65वां जन्मदिन

[ad_1]

Dainik Bhaskar

Mar 07, 2020, 02:05 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. अनुपम खेर शनिवार को 65 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन लीजेंड हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के साथ न्यूयॉर्क में मनाया। खेर ने इस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की हैं। उन्होंने नीरो को गॉड ऑफ एक्टिंग कहा।

दोनों दिग्गज एक्टर्स ने आखिरी बार 2012 की फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ में स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। सेलिब्रेशन वीडियो शेयर कर खेर ने लिखा ‘अपने बर्थडे पर गॉड ऑफ एक्टिंग रॉबर्ड डी नीरो के साथ समय बिताने से ज्यादा जादुई किसी भी एक्टर्स के लिए कुछ भी नहीं हो सकता, मैं आभारी हूं कि डी नीरो ने मेरा लंच इन्विटेशन एक्सेप्ट किया। इसके कहते हैं कुछ भी हो सकता है का बाप।’

ऑस्कर विजेता हैं रॉबर्ट डी नीरो
नीरो ने पहली बार साल 1975 में फिल्म ‘द गॉडफादर: पार्ट 2’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर जीता था। इसके अलावा उन्होंने 1981 में ‘रेजिंग बुल’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर जीता था। इसके अलावा वे एकेडमी अवॉर्ड के लिए 6 बार नॉमिनेट भी हो चुके हैं। वहीं, कई हॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुके अनुपम खेर ‘द बॉय विथ टॉपनॉट’ के लिए बाफ्ता अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किए जा चुके हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment