Connect with us

News

Attack Trailer- जॉन अब्राहम के एक्शन से भरपूर फिल्म ‘अटैक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज!

Published

on

Attack Trailer- जॉन अब्राहम के एक्शन से भरपूर फिल्म 'अटैक' का ट्रेलर हुआ रिलीज!

News

oi-Salman Khan

|

Published: Monday, March 7, 2022, 15:48 [IST]

लंबे
इंतजार
के
बाद,
जॉन
अब्राहम-जैकलीन
फर्नांडीज
स्टारर
‘अटैक’
का
ट्रेलर
आउट
हो
गया
है
और
ये
एक्शन
से
भरपूर
है!
जॉन
और
जैकलीन
अभिनीत
‘अटैक’
के
ट्रेलर
देखकर
आप
कह
सकते
हैं
कि
ये
जॉन
अब्राहम
की
सबसे
बड़ी
एक्शन
फिल्म
साबित
हो
सकती
है।
ट्रेलर
की
बात
करें
तो,

जॉन
अब्राहम
कहते
हैं..
आपके
जीवन
में
दो
सबसे
महत्वपूर्ण
दिन
हैं
वह
दिन
जब
आप
पैदा
होते
हैं
और
जिस
दिन
आपको
पता
चलता
है
कि
क्यों।”

<strong>धोखाधड़ी मामले में सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट!</strong>धोखाधड़ी
मामले
में
सोनाक्षी
सिन्हा
के
खिलाफ
जारी
हुआ
गैर
जमानती
वारंट!

इसके
बाद
लगातार
एक्शन
और
गोलियां
ही
नजर

रहीं
हैं।
इसलिए
सेना
के
एक
सैनिक
के
उदय
को
देखने
के
लिए
तैयार
हो
जाइए
क्योंकि
उसे
अपनी
नियति
का
एहसास
होता
है
और
उसे
पता
चलता
है
कि
उसका
जन्म
क्यों
हुआ
है।

आतंकवाद
का
मुकाबला
करने
और
बड़े
पैमाने
पर
आतंकवादी
हमलों
को
रोकने
के
लिए
वो
सिपाही
बनाया
गया
है
और
वो
भारत
का
पहला
सुपर
सैनिक
है।
गौरतलब
है
कि
ये
ट्रेलर
काफी
शानदार
है
और
जैकलीन
फर्नांडीज
के
अलावा
रकुल
प्रीत
सिंह
भी
काफी
कमाल
की
लग
रहीं
हैं।

इनके
अलावा
इस
फिल्म
में
अभिनेता
प्रकाश
राज
भी
नजर

रहे
हैं
और
वो
कितने
शानदार
कलाकार
हैं
ये
किसी
से
छिपा
नहीं
है।
1
अप्रैल,
2022
को
जॉन
अब्राहम
अभिनीत
अनूठी
एक्शन
एंटरटेनर
‘अटैक’
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होगी।

फैंस
इस
दिन
का
इंतजार
कर
रहे
हैं
और
उनका
मानना
है
कि
ये
फिल्म
जॉन
अब्राहम
की
बाकी
फिल्मों
से
अलग
होगी।
वर्कफ्रंट
पर
जॉन
अब्राहम
इसके
अलावा
फिल्म
पठान
को
लेकर
बिजी
हैं
और
शाहरुख
खान
के
साथ
नजर
आने
वाले
हैँ।
आप
देखिए
अटैक
का
ट्रेलर…

रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications

You have already subscribed

English summary

Trailer – John Abraham’s action-packed film ‘Attack’ released! Fans says it is really awesome and blockbuster trailer.

Story first published: Monday, March 7, 2022, 15:48 [IST]


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

Copyright © 2020 Movieskhabar