Connect with us

News

Baaghi 3 Box Office Collection | Tiger Shroff Baaghi 3 Box Office Collection Day Wise News Updates Taran Adarsh; Tiger Shroff Starrer; Rs 100 Crores | होली के दिन ‘बागी-3’ की कमाई में आया बड़ा उछाल, जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म

Published

on

Baaghi 3 Box Office Collection

दैनिक भास्कर

Mar 11, 2020, 04:34 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. ‘बागी 3’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अबतक 76 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। देश में फैले कोरोनावायरस के डर के बाद भी फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा मिला और उसकी कमाई में इजाफा देखा गया। जबकि ज्यादातर थिएटर्स 3 बजे के बाद ही खुले थे। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 53.83 करोड़ रुपए (शुक्रवार को 17.50 करोड़, शनिवार को 16.03 करोड़ और रविवार को 20.30 करोड़) का कलेक्शन किया था। सोमवार को 9.06 करोड़ और मंगलवार को होली पर 14.05 करोड़ रुपए की कमाई के बाद पांच दिनों में कुल कलेक्शन 76.94 करोड़ रुपए हो गया।

होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद वीकडेज में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिर सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि रविवार तक ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म कुल 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसमें से भारत में इसे 4400 स्क्रीन्स और विदेश में 1100 स्क्रीन्स मिलीं।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श का ट्वीट।

‘थप्पड़’ की कमाई भी जारी

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ की कमाई भी धीरे-धीरे जारी है और फिल्म अबतक 30.53 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। दूसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद फिल्म ने शुक्रवार को 95 लाख, शनिवार को 1.95 करोड़, रविवार को 2.15 करोड़, सोमवार को 1.15 करोड़, मंगलवार को 1.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जिसके बाद उसकी कमाई 30.53 करोड़ पर पहुंच गई।

‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 60 करोड़ पार

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ये तीसरा हफ्ता है और फिल्म अबतक कुल 62.05 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस दौरान उसने शुक्रवार को 40 लाख, शनिवार को 70 लाख, रविवार को 97 लाख, सोमवार को 44 लाख और मंगलवार को 60 लाख रुपए की कमाई की।
 


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: