Connect with us

News

Bhushan Kumar and Aanand L. Rai next project : Atrangi Re goes on floors Bhushan Kumar shared picture of clapper board | शुरू हुई अक्षय-सारा-धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी-रे’ की शूटिंग, भूषण कुमार ने सेट की तस्वीर शेयर की

Published

on

Bhushan Kumar and Aanand L. Rai next project : Atrangi Re goes on floors Bhushan Kumar shared picture of clapper board

Dainik Bhaskar

Mar 05, 2020, 01:08 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर आनंद एल. राय के अगले प्रोजेक्ट ‘अतरंगी-रे’ शूटिंग गुरुवार (5 मार्च) से शुरू हो गई। इस बारे में भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी। कुमार ने फिल्म के सेट पर पूजा-पाठ के बाद रखे क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे।

अपने ट्वीट में भूषण ने लिखा, ‘आनंद एल. राय के साथ हमारी अगली फिल्म अतरंगी-रे आज से फ्लोर पर चली गई, जिसमें धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे। ये एआर रहमान के संगीत से सजी फिल्म होगी और इसे लिखा हिमांशु शर्मा ने है। ये 2021 में वेलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी। फिल्म की पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई।’ साल 2013 में आई फिल्म ‘रांझणा’ के बाद आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एकबार फिर इस फिल्म में साथ काम कर रही है।

शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं सारा

फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हो रही है, इसके लिए सारा पहले ही वहां पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां के घाटों पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा भी लिया, साथ ही वहां फोटोशूट भी करवाया था। जिसके कुछ फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे।

10 दिन से ज्यादा शहर में रहेंगी सारा

बताया गया है कि वाराणसी में करीब डेढ़ हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग चलेगी और शहर के कई प्रमुख स्थानों पर शूट होगी। जिनमें काशी स्टेशन, चंदौली के खुरुझा गांव जैसी जगहें शामिल हैं। सारा अपनी टीम के साथ यहां नदेसर के एक होटल में ठहरी हैं।

फिल्म की घोषणा के वक्त अक्षय ने ये तस्वीरें शेयर की थीं


Source link

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Trending

%d bloggers like this: