Bollywood News In Hindi : Action hero Vin Diesel is going to make a music debut, said- My children like my singing | म्यूजिक डेब्यू करने जा रहे हैं एक्शन हीरो विन डीजल, कहा- मेरे बच्चों को मेरी सिंगिंग पसंद है

[ad_1]

दैनिक भास्कर

Mar 16, 2020, 05:09 PM IST

हॉलीवुड डेस्क. एक्शन स्टार विन डीजल म्यूजिक डेब्यू करने जा रहे हैं। अमेरिका के द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन में पहुंचे विन ने बताया कि फिलहाल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। साल 2017 में एक्टर बिलबोर्ड लैटिन म्यूजिक अवॉर्ड्स में परफॉर्म कर चुके हैं। 

शो में विन ने बताया कि, मेरे बच्चों में मेरा सिंगिंग करना बहुत पसंद है। हालांकि उन्होंने एल्बम या रिलीज की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की। विन ने जेम्स से कहा कि, काश में तुम्हारे लिए पूरा म्यूजिक प्ले कर सकता। उन्होंने कहा कि इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता कि मेरी चार साल की बेटी घर के आसपास वो गाने गाते हुए घूमे, जो मैं अभी प्ले करता हूं। 

हाल ही में विन की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘ब्लडशॉट’ रिलीज हुई है। फिल्म में इजा गोन्जालेज, सेम ह्यूगन अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन डेव विल्सन ने किया है। कोरोनावायरस के बीच फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का ग्रॉस कारोबार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment